भारत-बांग्लादेश सीमा पर BSF का बड़ा एक्शन... तस्करी की कोशिश नाकाम, 89 किलो से ज्यादा गांजा जब्त

पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की कोशिश को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने नाकाम कर दिया है. बीएसएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए करीब 89.4 किलो गांजा बरामद किया. यह बरामदगी उत्तर 24 परगना और नदिया जिलों में अलग-अलग जगहों पर की गई.

Advertisement
बीएसएफ ने सीज किया गांजा. (Photo: Representational) बीएसएफ ने सीज किया गांजा. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जवानों ने यहां करीब 89.4 किलोग्राम गांजा की तस्करी को नाकाम किया है. यह कार्रवाई उत्तर 24 परगना और नदिया जिलों में की गई, जहां BSF की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की.

एजेंसी के अनुसार, BSF के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति बॉर्डर के पास तस्करी की नीयत से मूवमेंट कर रहे हैं. इस पर 143वीं बटालियन के जवानों ने अमूदिया सीमा चौकी के पास चार से पांच संदिग्ध लोगों को रोकने की कोशिश की. BSF ने गैर-घातक पंप एक्शन गन (PAG) से चेतावनी के रूप में फायरिंग की, जिसके बाद सभी तस्कर अपने बोरे छोड़कर भाग खड़े हुए. जब जवानों ने इलाके की तलाशी ली तो वहां से 56 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ.

Advertisement

यह भी पढ़ें: त्रिपुरा के खोवाई में बड़ी कार्रवाई, ट्रक ड्राइवर के पास से पुलिस को बरामद हुए 14 करोड़ के ड्रग्स

इसके अलावा, BSF ने दो अन्य ऑपरेशनों में भी गांजा की बड़ी खेप पकड़ी. 11वीं बटालियन के बोरिपोटा और रानीनगर सीमा चौकियों से 28.4 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया. वहीं, 32वीं बटालियन के गेड़े बॉर्डर आउटपोस्ट पर एक अलग ऑपरेशन में 5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. 

BSF अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए कुल 89.4 किलोग्राम गांजा को प्रशासनिक अधिकारियों को सौंप दिया गया है. इस तरह की तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए सीमा पर सतर्कता और बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाएं समय-समय पर सामने आती रही हैं. तस्कर अक्सर सीमावर्ती इलाकों में तस्करी करने की कोशिश करते हैं, लेकिन BSF की सतर्कता के चलते उनके मंसूबों पर पानी फिर जाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement