त्रिपुरा के खोवाई जिले में एक ट्रक ड्राइवर के पास से जो बरामद हुआ वह बहुत ही हैरान करने वाला था. मंगलवार को पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर के पास से कुल 14 करोड़ रुपये के ड्रग्स मिलने के बाद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. असम राइफल्स और सीमा शुल्क विभाग ने सोमवार को एक संयुक्त अभियान में तुईचंद्राइबाड़ी में एक ट्रक को रोका.
बयान में आगे कहा गया, "वाहन की गहन तलाशी लेने पर पुलिस ने 1,40,000 याबा टैबलेट बरामद किए गए, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये आंकी गई है. ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जब्त की गई प्रतिबंधित सामग्री और पकड़े गए व्यक्ति को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है.'
बता दें कि दो माह पहले भी त्रिपुरा पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5.5 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित याबा टेबलेट जब्त की थी.ो इस सिलसिले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर एक होटल में छापेमारी की गई थी, इस दौरान वहां से 1.10 लाख याबा टेबलेट बरामद की गईं. बरामद टेबलेट्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5.5 करोड़ रुपये आंकी गई थी.
aajtak.in