श्रीनगर कैंप से लापता हुआ BSF का जवान, बटालियन ने पुलिस को दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

श्रीनगर के कैंप से लापता हुआ BSF का एक जवान लापता हो गया है. जवान के लापता होने की सूचना के बाद बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया, लेकिन जवान का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद बटालियन ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Advertisement
श्रीनगर कैंप से बीएसएफ का जवान लापता. (File Photo: ITG) श्रीनगर कैंप से बीएसएफ का जवान लापता. (File Photo: ITG)

मीर फरीद

  • श्रीनगर,
  • 01 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर कैंप से एक BSF जवान के लापता होने की खबर सामने आई है. जवान के लापता होने जानकारी के बाद सुरक्षाबल और स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गए हैं. वहीं, जवान का सुराग ना मिलने पर स्थानीय पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

जानकारी के अनुसार, 31 जुलाई 2025 की रात को बीएसएफ के जवान सुगम चौधरी अपने बटालियन मुख्यालय, पंथाचौक से अचानक गायब हो गए. बीएसएफ ने तुरंत आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन जवान का कोई सुराग नहीं मिला.

Advertisement

बटालियन ने पुलिस को दी शिकायत

इस घटना के बाद यूनिट ने स्थानीय पुलिस स्टेशन पंथाचौक में जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस और बीएसएफ संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रहे हैं और जवान का पता लगाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

BSF ने बताया कि बीएसएफ की 60वीं बटालियन के जवान सुगम चौधरी 31 जुलाई 2025 की देर रात को बटालियन मुख्यालय पंथाचौक से लापता हो गए. सर्च ऑपरेशन के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिला है.

पहले भी लापता हो चुके हैं BSF जवान

आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है, जब बीएसएफ का कोई जवाब इस तरह से लापता हुआ हो. दिसंबर 2023 में बीएसएफ जवान लापता हो गया था. वह ड्यूटी पर लौटते वक्त गायब हो गया था. इसके अलावा मई 2024 में जम्मू में एक बीएसएफ एएसआई के लापता होने की घटना सामने आई थी. इन घटनाओं ने सुरक्षाबलों के लिए मानसिक स्वास्थ्य, सुरक्षा प्रोटोकॉल और निगरानी तंत्र पर सवाल खड़े किए हैं.

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement