'तुम ग्रेनेड का पिन निकालेगा...', BSF जवान ने बचाई थी दर्जनभर साथियों की जान, PAK के स्नाइपिंग अटैक में हुए शहीद

पाकिस्तान के स्नाइपिंग अटैक में बीएसएफ के एक बहादुर जवान शहीद हो गए. शहीद होने वाले हेड कांस्टेबल लाल फैम किमा ने एक बार अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए अपने दर्जनभर साथियों की जान बचाई थी. किमा की इस बहादुरी को याद करते हुए उनके सीओ ने एक भावनात्मक पोस्ट भी लिखी.

Advertisement
बीएसएफ के शहीद जवान हैड कांस्टेबल लाल फैम किमा. (फोटो-बीएसएफ) बीएसएफ के शहीद जवान हैड कांस्टेबल लाल फैम किमा. (फोटो-बीएसएफ)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है. एक दिन पहले ही पाकिस्तान के स्नापिंग अटैक में BSF के बहादुर सैनिक लाल फैम किमा (Lal Fam Kima) शहीद हो गए. पाकिस्तान की इस कायराना हरकत में शहीद हुए BSF के हेड कांस्टेबल लाल फैम किमा (50) की बहादुरी के एक किस्सा मशहूर है. उन्होंने एक बार जम्मू-कश्मीर में LOC के पास आतंक विरोधी अभियान में अपने एक दर्जन साथियों की जान बचाई थी.

Advertisement

शहीद लाल फैम किमा की बहादुरी का यह किस्सा 1998-99 की सर्दियों का है. इस ऑपरेशन के दौरान पीर पंजाल रेंज के ऊपर गूल गांव में एक मिट्टी के घर के अंदर आतंकी छिपे हुए थे. तब लाल फैम किमा उस टीम का हिस्सा थे, जो आतंकियों के साथ मुठभेड़ को अंजाम दे रहे थे. ऐसे में किमा ने एक अपने साथियों की जान बचाते हुए एक आतंकी पर अपनी लाइट मशीन गन (LMG) खाली कर दी थी.

कमांडिंग ऑफिसर ने लिखी भावनात्मक पोस्ट

ऑपरेशन को याद करते हुए किमा के तत्कालीन कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) ने एक भावनात्मक और प्यारी पोस्ट लिखी, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अधिकारियों ने साझा किया. मिजोरम की राजधानी आइजोल के रहने वाले हेड कांस्टेबल किमा 1996 में सीमा सुरक्षा बल में शामिल हुए थे. वर्तमान में किमा 148वीं बीएसएफ बटालियन में तैनात थे.

Advertisement

मिट्टी के घर के अंदर छिपे थे तीन आतंकी

किमा के शहीद होने की बात जब उनके सीओ को पता चली तो उन्होंने पुराना किस्सा याद करते हुए बताया कि आतंकी एक मिट्टी के घर के अंदर छिपे हुए थे.  गोलीबारी और ग्रेनेड से हमला करने के बाद आतंकियों ने खुद को उड़ा लिया, ताकि आसपास की बीएसएफ पार्टी को भी साथ में खत्म किया जा सके. घर के अंदर से अभी धुंआ निकल ही रहा था कि बीएसएफ की टीम झोपड़ी के अंदर पहुंच गई. यहां तीन आतंकी मृत मिले. अचानक एक जोर की चीख सुनाई दी. तुम ग्रेनेड का पिन निकलेगा! इसके बाद एलएमजी की एक जोरदार फायरिंग हुई. फायरिंग करने वाले कोई और नहीं बल्कि लाल फैम किमा ही थे. दरअसल, उन्होंने एक आतंकी को ग्रेनेड से पिन हटाते हुए देख लिया था. 

अगर पिन निकाल लेता आतंकी तो...

सीओ ने आगे बताया कि झोपड़ी में धमाके के बाद जब बाकी के जवान अंदर घुसकर तलाशी में व्यस्त थे तो किमा हमेशा की तरह सतर्क रहते हुए सभी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे. अपनी सतर्कता के कारण ही उन्होंने ग्रेनेड से पिन निकालते आतंकी को देख लिया था. अगर आतंकी पिन निकालने में कामयाब हो जाता तो दर्जनों सैनिकों को अपनी जान गंवानी पड़ती. 

Advertisement

घर में मां, पत्नी और तीन बच्चे

बता दें कि 8-9 नवंबर 2023 की मध्यरात्रि कोरामगढ़ क्षेत्र में पाकिस्तान रेंजर्स ने बिना किसी कारण के गोलीबारी की. इस फायरिंग में लाल फैम किमा घायल हो गए थे, जिन्होंने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. किमा के परिवार में उनकी मां, पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है.

लगातार सीजफायर कर रहा है पाकिस्तान

आपको बता दें कि इस साल अब तक पाकिस्तान 7 बार इंटरनेशनल बॉर्डर पर 7 बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है. पिछले कुछ दिन पहले सुचेतगढ़ सहित कुछ अन्य जगहों पर सीमापार BSF ने पाकिस्तान की तरफ़ बड़ा मूवमेंट नोटिस किया था. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, इस एरिया में पाकिस्तान ने आतंकी घुसपैठ के कई लॉंचपैड बना रखे हैं. जहां से लश्कर और जैश के आतंकियों की घुसपैठ कराना चाहते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement