राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. गुरुवार को दिनभर भयंकर शीतलहर चली और पारा रिकॉर्ड नीचे गिर गया है. यहां न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. ये दो साल बाद जनवरी में सबसे कम रिकॉर्ड किया गया है. इसके साथ ही दिल्ली कई हिल स्टेशनों से भी ज्यादा ठंडा रहा. ठंड की वजह से अधिकांश लोग घर के अंदर ही रहे और खुद को गर्म रखने की कोशिश करते रहे. घरों में स्पेस हीटर और गर्म चाय के कपों ने ठंड से थोड़ा राहत देने में मदद की.
हिमालय से बर्फीली हवाएं राष्ट्रीय राजधानी समेत मैदानी इलाकों से टकरा रही हैं, जिसकी वजह से ठंड ने ज्यादा जोर पकड़ लिया है. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे की एक अंधेरी परत ने यात्रियों की भी परेशानी को बढ़ा दिया. सुबह करीब साढ़े पांच बजे विजिबिलिटी का लेवल भी 50 मीटर रह गया था. मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार और शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था.
दिल्ली में तीन डिग्री सेल्सियस पारा
दिल्ली में सफदरजंग वेधशाला के मौसम केंद्र के मुताबिक, गुरुवार को यहां न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बुधवार को यह 4.4 डिग्री और मंगलवार को 8.5 डिग्री था. दिल्ली के लोधी रोड मौसम केंद्र पर तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस, आयानगर केंद्र पर 2.2 डिग्री और रिज के मौसम केंद्र पर 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, लोधी रोड, पालम और आयानगर समेत राजधानी के कुछ हिस्सों में भी जबरदस्त ठंड देखने को मिली. यहां अधिकतम तापमान सामान्य से पांच से सात डिग्री कम दर्ज किया गया.
दिल्ली में मसूरी, नैनीताल और शिमला से भी ज्यादा ठंड
इसी तरह, हिमाचल के डलहौजी में 4.9 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 5.2 डिग्री, कांगड़ा में 3.2 डिग्री, शिमला में 3.7 डिग्री, उत्तराखंड के देहरादून में 4.6 डिग्री, मसूरी में 4.4 डिग्री और नैनीताल में 6.2 डिग्री से कम रहा.
कोहरे से कई ट्रेनें लेट
मौसम विभाग के अनुसार, 'बहुत घना' कोहरा तब होता है जब विजिबिलिटी 0 और 50 मीटर के बीच होती है. 51 और 200 मीटर 'घना', 201 और 500 मीटर 'मध्यम' और 501 और 1,000 मीटर 'shallow' होता है. रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोहरे के कारण कम से कम 12 ट्रेनें डेढ़ से छह घंटे की देरी से चल रही हैं और दो ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.
हवाई यात्राओं से पहले जान लें एडवाइजरी
दिल्ली हवाईअड्डे ने भी कोहरे की चेतावनी जारी की और कम विजिबिलिटी प्रोडिसर को लागू किया. एडवाइजरी में यात्रियों से कहा गया है कि वे उड़ान की अपडेटेड जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. ठंड की वजह से पावर ग्रिड पर दबाव पड़ने की आशंका है. वहीं, बेघर लोगों और जानवरों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने बुधवार को रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, संस्थानों और अन्य प्रतिष्ठानों को सुरक्षा गार्डों को बिजली के हीटर, कंबल और गर्म कपड़े उपलब्ध कराने की सलाह दी, ताकि बायोमास को खुले में जलाने से रोका जा सके, जिससे प्रदूषण होता है.
जानिए तापमान के बारे में...
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) मौसम की चेतावनी के लिए चार कलर कोड का उपयोग करता है. इसमें हरा (किसी एक्शन की जरूरत नहीं), पीला (वॉच एंड अपडेट रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (टेक एक्शन). IMD के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगले 24 घंटों तक शीत लहर और ठंडा दिन रहने की संभावना है. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में कुछ सुधार होगा.
मौसम विभाग का कहना है कि मैदानी इलाकों में यदि न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है या जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री या उससे कम होता है और सामान्य से 4.5 डिग्री कम होता है तो शीत लहर की घोषणा की जाती है. एक गंभीर शीत लहर तब होती है जब न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है या सामान्य से प्रस्थान 6.4 डिग्री से अधिक हो जाता है.
एक ठंडा दिन तब होता है जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस से कम या इसके बराबर होता है और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री कम होता है. एक अत्यधिक ठंडा दिन तब होता है जब अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक होता है.
aajtak.in