गोवा में ब्रिटेन की गृह मंत्री की पुश्तैनी संपत्ति पर कब्जा, पिता ने दर्ज कराई शिकायत

ब्रिटेन की नई मंत्री सचिव सुएला ब्रेवरमैन के पिता ने गोवा के सीएम प्रमोद सावंत और डीजीपी को मेल के जरिए शिकायत भेजी है कि उनकी पुश्तैनी संपत्ति पर कब्जा किया गया है. इसको लेकर एनआरआई के मामलों से जुड़ी एसआईटी ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

Advertisement
ब्रिटेन की गृह सचिव (फोटो- राइटर्स) ब्रिटेन की गृह सचिव (फोटो- राइटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन के पिता ने शिकायत की है कि गोवा में उनकी दो पुश्तैनी संपत्तियों पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है. गोवा के पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद राज्य पुलिस की एसआईटी ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. 

भारतीय मूल की बैरिस्टर ब्रेवरमैन को इस सप्ताह की शुरुआत में प्रधानमंत्री लिज ट्रस द्वारा यूके की नई गृह मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था. एसआईटी के एसपी निधि वासन ने शुक्रवार को बताया कि ब्रेवरमैन के पिता क्रिस्टी फर्नांडीस ने शिकायत की है कि असगाओ में उनकी दो पुश्तैनी संपत्तियां सामूहिक रूप से 13,900 वर्ग मीटर में हैं. शिकायत के आधार पर एसआईटी ने एफआईआर दर्ज की है, उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू हो गई है. 

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने बताया कि फर्नांडीस ने शिकायत की कि कुछ अज्ञात व्यक्ति ने पावर ऑफ अटॉर्नी के माध्यम से उनके और उनके परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाले असगाओ गांव में सर्वे नंबर 253/3 और 252/3 वाली संपत्तियों के संबंध में इन्वेंट्री कार्यवाही दायर की थी. शिकायत के अनुसार, इस साल 27 जुलाई से पहले इन्वेंट्री कार्यवाही की गई थी और उन्हें अगस्त में इसके बारे में पता चला.  

सीएम, डीजीपी को मेल के जरिए दर्ज कराई शिकायत 

फर्नांडिस ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, राज्य के पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह और गोवा एनआरआई कमिश्नरेट को एक ई-मेल के जरिए शिकायत दर्ज कराई थी. गोवा के एनआरआई कमिश्नर नरेंद्र सवाईकर ने न्यूज एजेंसी को बताया कि उनके विभाग को बीते सप्ताह मेल मिला था, जिसे राज्य के गृह विभाग को भेज दिया गया था. कमिश्नर ने बताया कि एनआरआई कमिश्नरी के पास ऐसे मामलों की जांच करने का अधिकार नहीं है, इसलिए हमने शिकायत को गृह विभाग को भेज दिया. 

Advertisement

गोवा सरकार ने इस साल बनाई है एसआईटी 

गोवा सरकार ने इस साल की शुरुआत में भूमि हथियाने के मामलों की जांच के लिए पुलिस, राजस्व और अभिलेखागार और पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को शामिल करते हुए एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी राज्य में ऐसे 100 से अधिक मामलों की जांच कर रही है और अभिलेखागार और पुरातत्व विभाग के दो अधिकारियों सहित 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement