ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन के पिता ने शिकायत की है कि गोवा में उनकी दो पुश्तैनी संपत्तियों पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है. गोवा के पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद राज्य पुलिस की एसआईटी ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
भारतीय मूल की बैरिस्टर ब्रेवरमैन को इस सप्ताह की शुरुआत में प्रधानमंत्री लिज ट्रस द्वारा यूके की नई गृह मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था. एसआईटी के एसपी निधि वासन ने शुक्रवार को बताया कि ब्रेवरमैन के पिता क्रिस्टी फर्नांडीस ने शिकायत की है कि असगाओ में उनकी दो पुश्तैनी संपत्तियां सामूहिक रूप से 13,900 वर्ग मीटर में हैं. शिकायत के आधार पर एसआईटी ने एफआईआर दर्ज की है, उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू हो गई है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि फर्नांडीस ने शिकायत की कि कुछ अज्ञात व्यक्ति ने पावर ऑफ अटॉर्नी के माध्यम से उनके और उनके परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाले असगाओ गांव में सर्वे नंबर 253/3 और 252/3 वाली संपत्तियों के संबंध में इन्वेंट्री कार्यवाही दायर की थी. शिकायत के अनुसार, इस साल 27 जुलाई से पहले इन्वेंट्री कार्यवाही की गई थी और उन्हें अगस्त में इसके बारे में पता चला.
सीएम, डीजीपी को मेल के जरिए दर्ज कराई शिकायत
फर्नांडिस ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, राज्य के पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह और गोवा एनआरआई कमिश्नरेट को एक ई-मेल के जरिए शिकायत दर्ज कराई थी. गोवा के एनआरआई कमिश्नर नरेंद्र सवाईकर ने न्यूज एजेंसी को बताया कि उनके विभाग को बीते सप्ताह मेल मिला था, जिसे राज्य के गृह विभाग को भेज दिया गया था. कमिश्नर ने बताया कि एनआरआई कमिश्नरी के पास ऐसे मामलों की जांच करने का अधिकार नहीं है, इसलिए हमने शिकायत को गृह विभाग को भेज दिया.
गोवा सरकार ने इस साल बनाई है एसआईटी
गोवा सरकार ने इस साल की शुरुआत में भूमि हथियाने के मामलों की जांच के लिए पुलिस, राजस्व और अभिलेखागार और पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को शामिल करते हुए एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी राज्य में ऐसे 100 से अधिक मामलों की जांच कर रही है और अभिलेखागार और पुरातत्व विभाग के दो अधिकारियों सहित 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.
aajtak.in