दिल्ली के इस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

अमृता स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ान की धमकी दी गई है. अमृता स्कूल साउथ दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में है. सुबह के वक्त ईमेल के जरिए स्कूल को ये धमकी दी गई. दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है. 

Advertisement
बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट (फाइल फोटो) बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट (फाइल फोटो)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

दिल्ली के एक स्कूल को बम से उड़ान की धमकी मिली है. ये धमकी e-mail के जरिए दी गई. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. इससे पहले भी साउथ दिल्ली में कई स्कूलों में इस तरह के धमकी भरे मेल मिल चुके हैं. 

बताया जा रहा है कि अमृता स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ान की धमकी दी गई है. अमृता स्कूल साउथ दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में है. सुबह के वक्त ईमेल के जरिए स्कूल को ये धमकी दी गई. इसके बाद दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है. 

Advertisement

'स्कूल में कुछ नहीं मिला'

दक्षिणी दिल्ली की डिप्टी कमिश्नर चंदन चौधरी ने बताया कि बम डिस्पोजल टीम ने स्कूल की अच्छी तरह से जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला. 

दिल्ली पब्लिक स्कूल में मिली थी बम की धमकी

इससे पहले अप्रैल में राजधानी में दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम होने की धमकी के बाद हंगामा मच गया था. मथुरा रोड स्थित डीपीएस में बम की धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की थी और स्कूल को खाली कराया था. हालांकि, बाद में पता चला था कि ये धमकी अफवाह थी. 

इससे पहले 12 अप्रैल को दिल्ली में ही एक स्कूल में बम की धमकी मिली थी. ये धमकी भी ई-मेल के जरिए ही भेजी गई थी. डिफेंस कॉलोनी थाना क्षेत्र के इंडियन स्कूल में धमकी भरे ईमेल के बाद हंगामा मच गया था और आनन-फानन में पूरे स्कूल को खाली करा लिया गया था. बम निरोधक दस्ते की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी और बम की जांच में जुट गई थी. ये महज अफवाह थी. 

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement