पश्चिम बंगाल में संदेशखाली हुई हिंसा को लेकर, हंगामा जारी है. सामने आया है कि, संदेशखाली हिंसा के विरोध में वहां जा रहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार भी जख्मी हो गए हैं. वह पुलिस के साथ हुई झड़प में जख्मी हो गए. यहां पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी. आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था. पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को बशीरहाट मल्टी-फैसिलिटी अस्पताल ले जाया गया है.
कोलकाता ले जाने की तैयारी
बशीरहाट में जख्मी होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. अब भाजपा अध्यक्ष को इलाज के लिए कोलकाता ले जाए जाने की तैयारी है.
संदेशखाली जाना चाहते थे मजूमदार
बता दें कि, इससे पहले मजूमदार ने आरोप लगाया था कि बंगाल पुलिस ने उन्हें उत्तर 24 परगना जिले के अशांत संदेशखाली जाने से रोकने के लिए उनके लॉज की घेराबंदी कर दी थी. मजूमदार ने प्रदर्शनकारियों से मिलने के लिए दोपहर के बाद संदेशखाली जाने का ऐलान किया था. एसपी कार्यालय के घेराव के दौरान बशीरहाट में भाजपा समर्थकों की पुलिस से झड़प के एक दिन बाद, बंगाल पुलिस ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को ताकी में गेस्ट हाउस छोड़ने से रोक दिया था. ॉ
बीजेपी नेताओं को रोकने के लिए यहां भारी पुलिस तैनाती की गई है. शांति बनाए रखने के लिए संदेशखाली के कुछ हिस्सों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. सुकांत मजूमदार संदेशखाली जाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें रोका जा रहा है.
ममता बनर्जी पर साधा निशाना
जख्मी होने से पहले मीडिया बातचीत में सुकांत मजूमदार ने कहा कि, "बशीरहाट और पश्चिम बंगाल के कई अन्य स्थानों में हिंदुओं को गुप्त रूप से प्रार्थना करनी पड़ती है. दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति विसर्जन को ममता बनर्जी ने पहले ही रोक दिया है, उन्होंने एक बार तारीख बदल दी है." "यह ममता बनर्जी की गंदी राजनीति है. वह केवल तुष्टीकरण की राजनीति के बारे में सोचती हैं, लोगों के विकास के बारे में नहीं. मैं संदेशखाली जाने की कोशिश करूंगा, देखूंगा कि क्या पुलिस मुझे रोकने की कोशिश करती है."
पुलिस ने पार की हदः अमित मालवीय
उधर, बीजेपी आईटी सेल प्रमुख, अमित मालवीय ने X पर पोस्ट किया.उन्होंने लिखा कि, 'पश्चिम बंगाल पुलिस ने सारी हदें पार कर दी हैं. उन्होंने ममता बनर्जी को खुश करने के लिए हर नियम का उल्लंघन किया है. पुलिस के साथ झड़प में बीजेपी बंगाल के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को चोटें आईं और वे बेहोश हो गए. उनकी टीम पर हमला किया गया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. ममता बनर्जी और पश्चिम बंगाल पुलिस को बता दें कि वे संदेशखाली की महिलाओं के लिए न्याय के लिए भाजपा के आंदोलन को कुचल नहीं सकते. हम पश्चिम बंगाल में महिलाओं को ममता बनर्जी के आपराधिक सिंडिकेट की वासना की वस्तु नहीं बनने देंगे। लड़ाई जारी रहेगी.
सूर्याग्नि रॉय