बिहार विधानसभा चुनाव के लिए BJP की दूसरी लिस्ट जारी, मैथिली ठाकुर को मिला टिकट

BJP 2nd Candidate List 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में भाजपा ने कुल 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. 

Advertisement
मैथिली ठाकुर को बिहार की अलीनगर सीट से टिकट मिला है. (Photo: PTI) मैथिली ठाकुर को बिहार की अलीनगर सीट से टिकट मिला है. (Photo: PTI)

पीयूष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने इस सूची में 12 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. इस सूची में सबसे प्रमुख नाम प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर और आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा का है.

बीजेपी ने युवा और चर्चित चेहरों पर दांव खेलते हुए मैथिली ठाकुर को अलीनगर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी के रूप में पहचाने जाने वाले आनंद मिश्रा को बक्सर से टिकट दिया गया है. इस सूची में अनुभवी नेताओं के साथ-साथ नए चेहरों को भी मौका देकर पार्टी ने एक संतुलित रणनीति का संकेत दिया है.

Advertisement

छपरा से छोटी कुमारी को टिकट

भाजपा ने छपरा से छोटी कुमारी को टिकट दिया है. इसके अलावा, आरक्षित सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है, जिसमें रोसड़ा (SC) से बीरेंद्र कुमार और अगिआंव (SC) से श्री महेश पासवान को मैदान में उतारा गया है.

यहां देखें पूरी सूची-

 

किसका टिकट कटा?

बीजेपी ने कुसुम देवी का टिकट काटा है. उनकी जगह गोपालगंज से सुभाष सिंह को टिकट दिया गया है. इसके अलावा बाढ़ से ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू का टिकट कटा है, उनकी जगह सियाराम सिंह को टिकट दिया गया है. वहीं मुजफ्फरपुर से सुरेश शर्मा का टिकट कटा है. उनकी जगह रंजन कुमार को टिकट दिया गया है.

पहली सूची में सामने आए थे 71 नाम

बता दें कि इससे पहले भाजपा ने एक और सूची जारी की थी. जिसमें 71 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. गौरतलब है कि भाजपा इस चुनाव में 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. NDA गठबंधन में भाजपा के खाते में 101 सीटें आई हैं. तो JDU भी 101 सीटों पर लड़ रही है. इसके अलावा चिराग पासवान की पार्टी को 29 सीटें मिली हैं. इसके अलावा 6-6 सीटें उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी की पार्टी को दी गई हैं. 

Advertisement

चुनावी कार्यक्रम:

  • पहला चरण मतदान: 6 नवंबर 2025

  • दूसरा चरण मतदान: 11 नवंबर 2025

  • मतगणना: 14 नवंबर 2025

बिहार में चुनाव नजदीक आता देख प्रचार तेज हो गया है और सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों के प्रचार में जुटे हुए हैं. BJP ने अपनी दूसरी सूची जारी करके चुनावी मैदान में अपनी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश की है.

---- समाप्त ----

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement