'लश्कर-ए-राहुल के बयान अपने पक्ष में इस्तेमाल कर रहा PAK', विपक्ष के नेता पर अनुराग ठाकुर का वार

लोकसभा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष, खासतौर पर राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारत तीन मोर्चों पर लड़ रहा है—चीन, पाकिस्तान और आधा मोर्चा ‘राहुल अधिकृत कांग्रेस’ है. ठाकुर ने राहुल के सेना पर दिए बयान को सड़क के गुंडे वाली भाषा बताया और माफी की मांग की.

Advertisement
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर बोला हमला (Photo: Sansad TV via PTI) अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर बोला हमला (Photo: Sansad TV via PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में कहा कि हमारे पास नरेंद्र मोदी के रूप में दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता है. भारत ढाई मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहा था. आधा वाला फ्रंट राहुल अधिकृत कांग्रेस है. सेना के प्रमुख को सड़क का गुंडा कहते हो. राहुल गांधी को इस सदन में शर्म से सिर झुकाकर माफी मांगनी चाहिए.

देश की जनता ने उन्हें विपक्ष का नेता बना दिया, अब वह भारत का विरोध करने वाले नेता बन गए हैं. पाकिस्तान के दुष्प्रचार में राहुल गांधी पोस्टर बॉय बन गए हैं. आज सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी थी, लेकिन कांग्रेस नेताओं में प्रतिस्पर्धा थी कि कौन पाकिस्तान का सबसे प्रिय नेता बनकर उभरे.

Advertisement

पाकिस्तानी सेना लश्कर-ए-राहुल के बयानों को कर रही है इस्तेमाल

पाकिस्तान सेना और पाकिस्तान सरकार लश्कर-ए-राहुल के बयानों को अपने पक्ष में इस्तेमाल कर रही है. पाकिस्तानी सेना के वीडियो में कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष के बयान को पूरी दुनिया में दिखाया जा रहा है. इन्हें दिक्कत मोदी जी से ही नहीं, मातृभूमि से भी है.

आईएनसी अब इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस बन गई है. कांग्रेस का विचार कूटनीति का नहीं, केवल दस्तावेज़ सौंपने तक सीमित था. 26/11 के बाद उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. राहुल गांधी की रुचि यह जानने में थी कि भारत के कितने विमान पाकिस्तान ने मार गिराए. आखिर यह जानकारी वह किससे साझा करना चाहते थे?

कांग्रेस की सेना पर टिप्पणी और इतिहास के 'सरेंडर'

उन्होंने कहा, जिनके हाथ रक्षा सौदों में रंगे रहे हों, अब किसके लिए दलाली करेंगे, मुझे पता नहीं. ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने जो किया, वह दुनिया ने देखा. इसके ठीक बाद मोदी जी आदमपुर एयरबेस पर गए और सेना का मनोबल बढ़ाया.

Advertisement

परमाणु ब्लैकमेल की बात पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी कहा था और प्रधानमंत्री मोदी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि हमने जवाब दिया है. सिंधु जल संधि को लेकर विपक्ष के कुछ नेताओं ने कहा कि उसका पानी पाकिस्तान को दे देना चाहिए. पीएम मोदी ने साफ कहा कि पानी और खून साथ नहीं बह सकते. सिंधु डैम के गेट नहीं खुलेंगे.

यह भी पढ़ें: 'हिम्मत है तो पहलगाम पीड़ितों के परिवार से कहो- भारत-PAK मैच देखें', असदुद्दीन ओवैसी का केंद्र सरकार को चैलेंज

राष्ट्रीय मुद्दों पर एकता की बात

सात प्रतिनिधिमंडल देश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. हमारे मत अलग हो सकते हैं, लेकिन जब राष्ट्र का प्रश्न हो तब हम एक हैं. सभी सात प्रतिनिधिमंडल में किसी भी दल का सांसद रहा हो, उसने देश की बात की. सबका धन्यवाद किया गया.

इतना कहूंगा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर हम किसी का साथ लेने नहीं गए थे. हम यह बताने गए थे कि भारत अपने दम पर आतंकवादियों को जवाब दे सकता है और दिया है. मुस्लिम देशों में भी पाकिस्तान को अलग-थलग किया गया. कांग्रेस का रवैया सबसे अपमानजनक और आपत्तिजनक था.

कांग्रेस ने चलाया सरेंडर का फर्जी नैरेटिव

सेना का मनोबल गिराने में कांग्रेस पीछे नहीं रही. कांग्रेस के नेता एक फर्जी नैरेटिव चला रहे हैं– सरेंडर, सरेंडर. कांग्रेस ने कितने समर्पण किए हैं? कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में ले जाकर समर्पण किसने किया? अक्साई चिन को बंजर जमीन बताकर चीन को सौंपना किसने किया? कच्चा तीबू द्वीप श्रीलंका को सौंपना किसने किया? कांग्रेस ने अनेक समर्पण किए हैं.

Advertisement

भारतीय सेना वहीं वार करती है, जहां दर्द सबसे ज्यादा होता है

अनुराग ठाकुर ने कहा कि अली एयरपोर्ट पर ऐसा प्रहार किया कि आज वहां बैलगाड़ी चलाने लायक भी जगह नहीं बची है. भारतीय सेना वहीं वार करती है, जहां दर्द सबसे ज्यादा होता है. राहुल जी तक यह संदेश जरूर पहुंचा देना.

उन्होंने कहा कि अगर आप हमें नहीं मानते तो अपने प्रिय पाकिस्तान से जाकर पूछ लीजिए, जिसकी शान में आप दिन-रात प्रशंसा करते रहते हैं. अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री के बयान को भी उद्धृत किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत की सेना हमला करती रही और हम बेबस देखते रहे.

भारतीय सेना ने 48 घंटे में दिखाया दम

उन्होंने कहा, जो लोग गजवा-ए-हिंद और हज़ार कट्स की बात करते थे, वे भारतीय सेना का 48 घंटे भी सामना नहीं कर पाए. आप 26/11 के बाद विदेश से अनुमति का इंतजार करते रह गए, हमने किसी अनुमति का इंतजार नहीं किया और घर में घुसकर मारा. हमने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया.

चीन था, पाकिस्तान था, तुर्की था, लेकिन अकेली भारतीय सेना तीनों पर भारी पड़ी. इस कार्रवाई को सैन्य इतिहास में एक उत्कृष्ट आतंक-रोधी रणनीति के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement

नया भारत डोजियर नहीं, डोज देगा

अनुराग ठाकुर ने कहा कि दुनिया को अब पता चल गया है कि युद्ध में भारत की तकनीक क्या है. दीपेंद्र हुड्डा रक्षा बजट की बात कर रहे थे. आपके समय में रक्षा बजट ढाई लाख करोड़ था, हमारी सरकार ने इसे 6 लाख 81 हजार करोड़ कर दिया है.

आपने बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं दी, हमने तीन साल में मेड इन इंडिया के तहत दी. सेना के शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को उनके घर पहुंचाने की परंपरा अटल जी की सरकार में शुरू हुई थी.

प्रधानमंत्री मोदी ने हर बार शांति का हाथ बढ़ाया, लेकिन पाकिस्तान ने आतंकवाद का रास्ता अपनाया. विपक्ष के किसी सांसद ने यह नहीं कहा कि धर्म पूछकर कलमा पढ़ने के लिए मजबूर किया गया, पैंट उतरवाकर जांच की गई और गोली मारी गई.

आतंक के खिलाफ निर्णायक प्रहार

इतना बोलने में क्या दर्द था? धर्म पूछकर निर्दोष नागरिकों को मारने का यह पहला उदाहरण था, लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में 140 करोड़ देशवासी एकजुट रहे.

इन आतंकियों ने हमारी सरकार और सेना को चुनौती दी. पीएम मोदी ने कहा था कि साजिशकर्ताओं को भारत उनकी कल्पना से भी परे सजा देगा.

यह भी पढ़ें: 'वेंस ने कहा PAK हमले की तैयारी कर रहा, PM मोदी बोले- मुंहतोड़ जवाब देंगे...', संसद में जयशंकर ने बताई 9 मई की पूरी कहानी

Advertisement

सात मई को हमने इन दुश्मनों को जवाब देते हुए आतंकी ठिकानों पर सटीक और निर्णायक प्रहार किया. 25 मिनट में नौ आतंकी ठिकानों पर 24 बार प्रहार करके हमारी सेना ने उन्हें जमींदोज कर दिया.

हमने विश्व को स्पष्ट संदेश दिया कि आतंकी हमला भारत पर हमला है. यह भारत का आतंक के खिलाफ शंखनाद था. अब भारत डोजियर नहीं, डोज देगा. यह नया भारत है और आतंकवाद पर यह नया सामान्य.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement