संसद में गूंजा राजस्थान फोन टैपिंग का मामला, भूपेंद्र यादव बोले- संविधान का हो रहा दुरुपयोग

भारतीय जनता पार्टी के नेता भूपेंद्र यादव ने इस मसले को सदन में उठाया और कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के नागरिकों की निजता की सुरक्षा नहीं कर रही है. 

Advertisement
बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस को घेरा (फोटो: RSTV) बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस को घेरा (फोटो: RSTV)

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST
  • संसद में गूंजा फोन टैपिंग का मामला
  • भूपेंद्र यादव ने राजस्थान सरकार को घेरा

राजस्थान सरकार के फोन टैपिंग मामले को लेकर बवाल जारी है. शुक्रवार को राज्यसभा में भी इस मसले की गूंज सुनाई दी. भारतीय जनता पार्टी के नेता भूपेंद्र यादव ने इस मसले को सदन में उठाया और कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के नागरिकों की निजता की सुरक्षा नहीं कर रही है. 

भूपेंद्र यादव ने कहा कि संविधान में सभी नागरिकों को सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार दिया गया है, लेकिन राजस्थान में जो हो रहा है वो दुर्भाग्यपूर्ण है. 

बीजेपी सांसद ने कहा कि राजस्थान सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि मुख्यमंत्री के OSD को ये अधिकार किसने दिया कि वो किसी का फोन टैप करें. जो शक्ति सरकार के पास रहती है, उसका उपयोग एक निजी व्यक्ति कर रहा है. 

भूपेंद्र यादव बोले कि राजस्थान में संविधान के अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है, आम लोगों से लेकर मीडिया तक को परेशान किया जा रहा है. 

Advertisement

राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने स्वीकार किया है कि फोन टेप किये गए हैं।

यह लोकतंत्र की गरिमा, नागरिकों के सम्मानपूर्वक जीवन व संविधान के अनुच्छेद-21 की भावना के खिलाफ है।

ऐसा होने से नागरिकों, मीडिया व सार्वजनिक जीवन में लोगों के अधिकारों के संरक्षण को लेकर प्रश्न खड़े होते हैं। pic.twitter.com/fmENpc2TBw

— Bhupender Yadav (@byadavbjp) March 19, 2021


आपको बता दें कि बीते दिनों राजस्थान की सरकार ने इस बात को स्वीकारा था कि प्रदेश में कुछ लोगों के फोन टैप किए गए थे. बीते साल राजस्थान सरकार में भूचाल मचा था, तब सचिन पायलट की अगुवाई में कई नेताओं ने बगावत कर दी थी. तब आरोप लगा था कि सचिन पायलट समेत कई लोगों के फोन टैप किए गए थे.

जब से इस बात का खुलासा हुआ है, तभी से ही बीजेपी राजस्थान सरकार पर हमलावर है और मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांग रही है. अब शुक्रवार को भी इसका असर राज्यसभा में देखने को मिला.

संसद में संबोधन के अलावा भूपेंद्र यादव ने आजतक से भी बात की. बंगाल चुनाव को लेकर भूपेंद्र यादव का कहना है कि ममता बनर्जी बंगाल में घबरा गई हैं, क्योंकि बीजेपी की जीत निश्चित दिख रही है. बंगाल में टीएमसी सिर्फ हिंसा के सहारे आगे बढ़ रही है. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement