'BJP ने किया OBC का भला...', मोदी समाज के कार्यक्रम में बोले अमित शाह

अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद में OBC समाज के कहा कि कांग्रेस के 56 साल के शासन में OBC का कभी भला नहीं हुआ. कांग्रेस ने कभी OBC समाज के लिए काम नहीं किया. कांग्रेस ने हमेशा ओबीसी समाज को प्रताड़ित और अपमानित किया है, जबकि भाजपा ने ओबीसी समाज को सम्मान दिया. 

Advertisement
अमित शाह (फाइल फोटो) अमित शाह (फाइल फोटो)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 21 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को अहमदाबाद में मोदी समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन मे पहुंचे. अहमदाबाद में सोमाभाई मोदी की अध्यक्षता में इस सम्मेलन का आयोजन हुआ. भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी भी आयोजकों मे शामिल हैं. इस दौरान अमित शाह ने मोदी समाज के राष्ट्रीय महासम्मेलन मे मौजूद लोगों को संबोधित किया. महासम्मेलन में शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. 

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के 56 साल के शासन में OBC का कभी भला नहीं हुआ. कांग्रेस ने कभी OBC समाज के लिए काम नहीं किया. कांग्रेस ने हमेशा ओबीसी समाज को प्रताड़ित और अपमानित किया है, जबकि भाजपा ने ओबीसी समाज को सम्मान दिया. 

Advertisement

देश में पहला OBC प्रधानमंत्री भाजपा ने ही बनाया

शाह ने कहा, OBC समाज से पहला प्रधानमंत्री भाजपा ने ही दिया है और मोदी सरकार में 27 केंद्रीय मंत्री ओबीसी समाज से हैं. भाजपा सरकार ने OBC सूची में बार-बार संशोधन भी किया और सबसे ज्यादा ओबीसी मुख्यमंत्री भाजपा सरकार ने दिए हैं. 

अमित शाह ने पूर्णेश मोदी को दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, कोरोना काल में बिना किसी भेदभाव के सबका टीकाकरण किया गया. ओबीसी और गरीब समाज के लिए अनेक योजना लागू की गईं. साथ ही उन्होंने भाजपा विधायक और मोदी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्णेश मोदी की तारीफ की और बधाई भी दी. हाल ही में मोदी समाज की मानहानि के केस मे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता रद्द हुई थी जिसकी वजह पूर्णेश मोदी ने सुरत कोर्ट में किया हुआ केस था. साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि मोदी समाज को योग्य प्रतिनिधित्व भी मिलेगा और अभी भी मिल रहा है. 

Advertisement

शाह ने गिनाईं BJP सरकार की उपलब्धियां

अमित शाह ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा, 56 साल के शासन मे कांग्रेस ने कभी ओबीसी समाज के लिए काम नहीं किया. लेकिन 9 साल में मोदी सरकार ओबीसी समाज के लिए अनेकों काम हुए हैं.  13 करोड़ गरीबों के घर में सिलेंडर पहुंचाए गए. 17 करोड़ लोगों को 5 लाख का आरोग्य बीमा कवच दिया. इसके अलावा 80 करोड़ लोगों को 5 किलो मुफ्त अनाज दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement