बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलने की अटकलों के बीच तमाम पार्टियों की तरफ से बयानबाजी चल रही है. बात लगभग तय है कि नीतीश फिर से पलटी मारकर बीजेपी के साथ सरकार बना सकते हैं. इस बीच बीजेपी के कुछ नेता उनपर सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि वह सिर्फ पद के लिए कहीं भी जा सकते हैं. एनडीए में भी सिर्फ पद के लिए आ रहे हैं.
बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने पटना में मीडिया से कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था कि नीतीश पद के लिए कहीं भी जा सकते हैं. वह पद के लिए ही आ रहे हैं और यही वजह है कि इतनी बैठकें चल रही है. बीजेपी सांसद ने कहा, "अगर हमारे पार्टी के नेता इससे संतुष्ट हैं तो हम भी संतुष्ट हैं." इससे पहले नीतीश के एक और बड़े विरोधी बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने भी इसी तरह का मिलाजुला जवाब दिया था. आजतक के एक सवाल पर उन्होंने कहा था कि वह पार्टी के एक कार्यकर्ता हैं और उसी भूमिका में रहेंगे.
ये भी पढ़ें: मांझी लगाएंगे पार! राहुल गांधी ने किया फोन, दिया INDIA गठबंधन में आने का न्योता
लालू यादव मांग चुके हैं नीतीश कुमार से स्पष्टीकरण
लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति एक बार फिर पलटी मार रही है. पूरी राजनीति नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द घूम रही है, जिन्हें यह स्पष्ट करना है कि वह राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के साथ वाली महागठबंधन का हिस्सा रहेंगे या नहीं. राजद सुप्रीमो पहले ही उनसे कह चुके हैं कि वह जितनी जल्दी हो सके अपना रुख स्पष्ट करें.
नीतीश कुमार और बीजेपी में चल रही है डील
बताया जा रहा है कि नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी मंत्रिमंडल को लेकर फिलहाल चर्चा में हैं, जहां नई सरकार की रूपरेखा तैयार की जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2022 में बीजेपी से नाता तोड़कर महागठबंधन में शामिल हुए थे और आठवीं बार मुख्यमंत्री बने थे. अब वह बीजेपी के साथ अगर नई सरकार बनाते हैं और वो ही खुद मुख्यमंत्री बनते हैं तो यह उनका 9वां कार्यकाल होगा.
ये भी पढ़ें: बिहार में पारा गरम! अब चिराग ने NDA के सामने रखी शर्तें, बात नहीं बनी तो 23 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
बिहार की राजनीति में रविवार को क्या होगा?
बिहार की राजनीति में रविवार का दिन बड़ा होने वाला है. रविवार को 9 बजे जनता दल यूनाइटेड की विधायक दल की मीटिंग होनी है. वहीं 10 बजे बीजेपी के विधायकों की मीटिंग शेड्यूल है. इस बीच राजभवन में भी हलचल है, जहां माना जा रहा है कि रविवार को नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा देंगे. इसी दरमियान माना जा रहा है कि राजभवन में ही बीजेपी का समर्थन मिलेगा और वह नई कैबिनेट के साथ सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.
aajtak.in