बिहार के डुमराव स्टेशन के पास मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, डाउन लाइन पर परिचालन प्रभावित

Goods Train Accident: पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल में डुमराव स्टेशन पर मालगाड़ी पलटने की वजह से हादसा हो गया. रेल अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना स्थल पर तेजी के साथ राहत का कार्य किया जा रहा है और बहुत जल्द ये रूट शुरू कर दिया जाएगा.

Advertisement
Train Derailed Train Derailed

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 09 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

Dumraon Railway Station Incident: पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के आरा-बक्सर रेलखंड के बीच रविवार को डुमरांव स्टेशन के फास्ट डाउन लूप लाइन पर मालगाड़ी के तीन डिब्बे डिरेल हो गए. जिसके चलते दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-बक्सर-पटना रेल रूट पर डाउन लाइन प्रभावित हुआ. दुर्घटना के बाद मौके पर रेलवे के आला अधिकारी पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया. वहीं दुर्घटना के चलते इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनें रुकी रही. रेल अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना स्थल पर तेजी के साथ राहत का कार्य किया जा रहा है और बहुत जल्द इस रुट को शुरू कर दिया जायेगा.

Advertisement

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि निकट (किमी 645/4) डाउन लुप लाइन पर आज 09 अप्रैल 2023 को 11.52 बजे मालगाड़ी के 03 वैगन के अवपथन के कारण डाउन लाइन पर  ट्रेनों का परिचालन बाधित है. संबंधित अधिकारी घटनास्थल पर पहुच चुके हैं. उधर डिरेलमेंट के कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों के आवागमन से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. दानापुर का हेल्पलाइन 06115-232398 है. 

दुर्घटना के कारण डाउन दिशा की  ट्रेनें, जिन्हें विभिन्न स्टेशनों पर इन ट्रेनों को विलंबित किया गया है : 

- 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस बरूना में 12.01 बजे से रोकी गई 

03204  पंडित दीन दयाल उपाध्याय-पटना पैसेंजर स्पेशल चौसा में रोकी गई 

- 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस चौसा में रोकी गई 

- 20802 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस दिलदारनगर में रोकी गई 

Advertisement

- 03650 बनारस-बक्सर पैसेंजर स्पेशल दरौली में रोकी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement