कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के बेटे ने की खुदकुशी, पटना के सरकारी आवास में पंखे से लटका मिला शव

कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के बेटे का नाम अयान था और उसकी उम्र 18 साल थी. उसने पिता के सरकारी आवास में खुदकुशी की.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे ने खुदकुशी कर ली है.  उसने पटना के सरकारी आवास पर खुदकुशी की.

कांग्रेस नेता के बेटे का नाम अयान था और उसकी उम्र 18 साल थी. उसने पिता के फ्लैट में खुदकुशी की. कांग्रेस विधायक शकील खान फिलहाल बिहार से बाहर हैं.

रिपोर्ट के मुतापबिक, विधायक का बेटा अयान रात के खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था. सुबह उसका शव फंदे से झूलता मिला.

Advertisement
कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान

विधायक शकील अहमद खान का सरकारी आवास सचिवालय थाना क्षेत्र में है. पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि शकील अहमद खान बिहार के कटिहार जिले के कड़वा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं.

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने कहा कि एक अत्यंत दुखद सूचना से मर्माहत हूं. बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता मेरे मित्र डॉ. शकील अहमद खान साहब के इकलौते बेटे का असामयिक निधन हो गया. मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है. लेकिन एक पिता-माता के लिए ढांढस के कोई शब्द नहीं है मेरे पास. अल्लाह ईश्वर.

घटना के बाद बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन शकील अहमद के घर पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'बच्चे का एग्जाम था. वह पढ़ने में भी तेज था. दुख की इस घड़ी में हम शकील अहमद के साथ खड़े हैं.'

Advertisement

इस मामले में अयान के दोस्त उमैर खान का बयान सामने आया है. उमैर ने कहा,'अयान बहुत ही हंसमुख लड़का था. सबसे अच्छे से मिलता-जुलता और पढ़ने में भी अच्छा था. बोर्ड में 95% मार्क्स लेकर आया था. पता नहीं कैसे क्या घटना हो गई. मुझे नहीं लगता कि अयान ने सुसाइड किया है.'

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement