'CM और JDU को शराब माफिया से मिलता है 10 हजार करोड़', बिहार BJP अध्यक्ष का नीतीश पर बड़ा आरोप

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि शराब माफिया ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू को 10 हजार करोड़ रुपये मुहैया कराए हैं. यह राज्य में 10 हजार करोड़ का घोटाला है.

Advertisement
सम्राट चौधरी और नीतीश कुमार (फाइल फोटो) सम्राट चौधरी और नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 04 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जनता दल यूनाइटेड पर अवैध रूप से बिहार में सक्रिय शराब माफिया से 10,000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करने का आरोप लगाया है. 

सम्राट चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा, "बिहार में धड़ल्ले से चल रही शराब की होम डिलीवरी के जरिए शराब माफिया ने नीतीश कुमार और जनता दल यूनाइटेड को 10,000 करोड़ रुपये मुहैया कराए हैं. यह राज्य में 10,000 करोड़ रुपये का घोटाला है. सरकार शराब माफियाओं से मिलीभगत कर रही है पूरा घोटाला हुआ है."  

Advertisement

जेडीयू ने बीजेपी पर किया पलटवार

बीजेपी की ओर से लगाए आरोपों पर पलटवार करते हुए जेडीयू ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के आरोपों से स्पष्ट है कि बीजेपी बिहार में शराबबंदी के पक्ष में नहीं है.  

जनता दल यूनाइटेड के नेता अभिषेक कुमार झा ने कहा, "सम्राट चौधरी द्वारा लगाए गए आरोप निराधार और काल्पनिक हैं. मैं उन्हें तथ्यों को प्रस्तुत करने की चुनौती देता हूं यदि उनके पास अपने आरोपों का समर्थन करने के लिए कोई है. यदि सम्राट चौधरी नीतीश कुमार पर हमला नहीं करेंगे तो मीडिया उन्हें क्यों नोटिस करेगा?" 

सम्राट चौधरी ने और क्या कहा?

बिहार भाजपा अध्यक्ष ने यह भी दोहराया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी. सम्राट चौधरी ने कहा कि 2025 में बीजेपी बिहार में सरकार बनाएगी और बीजेपी का कोई आम कार्यकर्ता भी तब सीएम बन सकता है.  

Advertisement

चौधरी ने कहा, "मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि पार्टी में एक आम कार्यकर्ता भी राज्य का मुख्यमंत्री बन सकता है और नीतीश कुमार से वही बेहतर विकल्प होगा. अब भाजपा किसी अन्य राजनीतिक दल के नेता को मुख्यमंत्री बनने में मदद नहीं करेगी और राज्य में अपनी सरकार बनाएगी." 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement