कोहली के पब पर बेंगलुरु पुलिस का एक्शन, देर रात तक खुला रखने पर दर्ज हुई FIR

बेंगलुरु में एमजी रोड स्थित one8 commune पब है. ये पब विराट कोहली के स्वामित्व वाला है. बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि one8 पब समेत अन्य पबों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement
बेंगलुरु पुलिस ने एक्शन लिया है. बेंगलुरु पुलिस ने एक्शन लिया है.

अनघा

  • बेंगलुरु,
  • 09 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

कर्नाटक की बेंगलुरु पुलिस ने देर रात तक पब खोले जाने पर एक्शन लिया है. कई पबों के प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें एक पब क्रिकेटर विराट कोहली के स्वामित्व वाला भी है.

जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु में एमजी रोड स्थित one8 commune पब है. ये पब विराट कोहली के स्वामित्व वाला है. बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि one8 पब समेत अन्य पबों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि परिचालन समय के बाद भी देर रात तक पब संचालित किए जा रहे थे.

Advertisement

पुलिस ने कहा, तेज म्यूजिक चलने की भी शिकायत

डीसीपी सेंट्रल ने एक बयान में कहा, हमने कल देर रात 1:30 बजे तक संचालन के लिए करीब 3-4 पब बुक किए हैं. हमें रात में तेज म्यूजिक बजाए जाने की भी शिकायतें मिलीं थीं.

पब मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज हुई

पुलिस ने यह भी कहा कि पबों को सिर्फ रात 1 बजे तक खुले रहने की अनुमति है. इससे ज्यादा समय तक पब का संचालन नहीं किया जा सकता है. एमजी रोड स्थित one8 कम्यून पब चिन्नास्वामी स्टेडियम के करीब है. 6 जुलाई को परिचालन समय से ज्यादा देर तक पब चलाने के लिए one8 commune पब के मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement