प्रेमिका के अंतिम संस्कार से पहले प्रेमी ने भरी उसकी मांग और पहनाई जयमाला, शव से लिपटकर खूब रोया

बिटुपन और प्रार्थना एक दूसरे से प्यार करते थे. लेकिन लाइलाज बीमारी के कारण प्रार्थना की मौत हो गई. 'जब तक मौत हमें अलग न कर दें' का वादा करते हुए बिटुपन ने प्रार्थना की मांग भरी और माला पहनाई. प्रार्थना के शव से लिपटकर काफी देर तक बिटुपन लेटा रहा. इसे देख लोगों की आंखों में आंसू आ गए.

Advertisement
प्रार्थना और बिटुपन. प्रार्थना और बिटुपन.

aajtak.in

  • असम,
  • 23 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

एक तरफ देश में श्रृद्धा मर्डर केस लोगों की जुबान पर है. वहीं, दूसरी असम में लाइलाज बीमारी के कारण हुई लड़की की मौत पर उसके प्रेमी ने जो किया उसे जानकर सोशल मीडिया पर लोगों की आंखों में आंसू ला गए. सोशल मीडिया पर इस कपल के प्यार की चर्चा हो रही है. लोग कह रहे हैं कि प्यार ऐसा होता न कि आफताब ने श्रृद्धा के साथ जो किया वैसा.

Advertisement

खबर के मुताबिक, असम के राहा गांव में लाइलाज बीमारी के चलते 18 नवंबर को प्रार्थना नाम की लड़की की मृत्यु हो गई थी. उसकी अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी. इस दौरान उसके प्रेमी बिटुपन ने सभी के सामने प्रार्थना की मांग भरी और आंखों में आंसू लिए शव से लिपट गया. इस दृश्य को देखने वाला वहां मौजूद हर एक व्यक्ति अपने आंसू नहीं रोक सका. इस वाक्ये के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लोग प्रार्थना और प्रेमी बिटुपन का प्यार की दुहाई दे रहा हैं और आफताब ने जो श्रृद्धा के साथ किया उसका जिक्र कर रहे हैं.

लाइलाज बीमारी के कारण हुई प्रार्थना की मृत्यु.

बताया गया कि, प्रार्थना लंबे समय से एक लाइलाज बीमारी से जूझ रही थी. इस बात की जानकारी प्रेमी बिटुपन को भी थी. लेकिन प्रार्थना के लिए उसके प्यार कभी कम नहीं हुआ. यह भी पता चला कि बिटुपन की प्रार्थना से शादी करने की तैयारी कर रहा था. लेकिन नियति में जो लिका था वही हुआ. प्रार्थना का बीमारी के कारण उसका देहांत हो गया.

Advertisement

मांग भरी, माला पहनाई और कहा - 'जब तक मौत हमें अलग न कर दें'

प्रार्थना के अंतिम संस्कार के पहले बिटुपन ने उसकी मांग भरी और माला पहचाई. फिर प्रार्थना के शव से लिपटकर काफी देर तक लेटा रहा. प्रार्थना के लिए बिटुपन दिल में कितना प्यार था इसका अंदाजा इसी बात ले लगाया जा सकता है कि उसने प्रार्थना के शव से 'जब तक मौत हमें अलग न कर दें' की बात भी कही. साथ ही उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रेयर की.

(रिपोर्ट - अफरीदा हुसैन)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement