तनाव बढ़ा तो बांग्लादेश सरकार ने रद्द कर दी भारतीय कंपनी से ₹180 करोड़ की डिफेंस डील

बांग्लादेश सरकार की तरफ से यह फैसला ऐसे वक्त में हुआ है, जब दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की चीन के साथ बढ़ती नज़दीकियों और हाल ही में पूर्वोत्तर राज्यों के बारे में उनके विवादित बयानों की वजह से भारत के साथ संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं.

Advertisement
मोहम्मद यूनुस और नरेंद्र मोदी मोहम्मद यूनुस और नरेंद्र मोदी

इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 23 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

बांग्लादेश (Bangladesh) ने नई दिल्ली और ढाका के बीच बिगड़ते संबंधों के बीच कोलकाता स्थित पब्लिक सेक्टर के जहाज निर्माता के साथ 180.25 करोड़ रुपये के एक बड़े डिफेंस करार को रद्द कर दिया है. भारतीय रक्षा मंत्रालय के तहत काम करने वाली गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) ने बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज को आधिकारिक तौर पर जानकारी देते हुए कहा, "हम आपको बताना चाहते हैं कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश की सरकार ने ऑर्डर रद्द कर दिया है."

Advertisement

GRSE को दिया गया कॉन्ट्रैक्ट बांग्लादेश के लिए एक एडवांस महासागर-जाने वाले टग (एक तरह की नाव) के निर्माण के लिए था. इन स्पेशल जहाजों को खुले पानी में लंबी दूरी तक खींचने और बचाव कार्यों के लिए डिज़ाइन किया गया है.

दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण...

बांग्लादेश सरकार की तरफ से यह फैसला ऐसे वक्त में हुआ है, जब दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की चीन के साथ बढ़ती नज़दीकियों और हाल ही में पूर्वोत्तर राज्यों के बारे में उनके विवादित बयानों की वजह से भारत के साथ संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं. 

यह भी पढ़ें: 'इनकी राष्ट्रीयता वेरिफाई करो, हम डिपोर्ट करेंगे...', 2300 अवैध घुसपैठियों की लिस्ट बांग्लादेश को सौंपकर भारत ने कहा

बांग्लादेश के इस फैसले को भारत द्वारा तीसरे देशों को बांग्लादेश के कार्गो निर्यात के लिए ट्रांसशिपमेंट सुविधाओं को वापस लेने के ऐलान के बाद एक जवाबी कदम के रूप में भी देखा जा रहा है. यह तब हुआ, जब मोहम्मद यूनुस ने हाल ही में चीन दौरे के वक्त विवादास्पद रूप से पूर्वोत्तर को 'भूमि से घिरा हुआ' बताया और कहा कि ढाका इस इलाके में महासागर का 'एकमात्र संरक्षक' है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement