बेंगलुरु पुलिस ने शनिवार को महालक्ष्मी नामक महिला का शव 30 टुकड़ों में उसके घर में फ्रिज से बरामद किया. जांच के बाद अब पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी को पकड़ने पुलिस की टीम ओडिशा और पश्चिम बंगाल पहुंची है. वहीं, महालक्ष्मी का शव जिस फ्रिज से बरामद किया गया था उसको जांच के लिए सोमवार को भेजा गया है.
दरअसल, बेंगलुरु के व्यालिकवल इलाके से एक रेफ्रिजरेटर में 26 वर्षीय महिला का क्षत-विक्षत शव मिला था. पुलिस ने शनिवार को बताया था कि मृतक की पहचान महालक्ष्मी के रूप में हुई है, जिसके शरीर के कई टुकड़े किए गए थे और उसके अवशेष एक बेडरूम वाले अपार्टमेंट में फ्रिज के अंदर पाए गए, जहां वह अकेली रहती थी.
ये भी पढ़ें- फ्रिज में महिला की लाश, शरीर के 30 टुकड़े...श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड
पुलिस को संदेह था कि हत्या करीब 2 से 3 दिन पहले हुई थी. सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके को सील कर दिया. जांच में सहायता के लिए एक फोरेंसिक टीम और एक डॉग स्क्वायड को तैनात किया गया था. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम क्षेत्र) सतीश कुमार ने कहा व्यालिकवल पुलिस सीमा के भीतर एक वन बीएचके का घर है. 26 वर्षीय लड़की का शव टुकड़ों में कटा हुआ और रेफ्रिजरेटर में रखा हुआ मिला. प्रथम दृष्टया, घटना शनिवार को नहीं हुई है. ऐसा लगता है कि यह हत्या 2-3 दिन पहले हुई थी.
देखें वीडियो...
श्रद्धा जैसा महालक्ष्मी हत्याकांड़
बता दें कि महालक्ष्मी हत्याकांड़ की तुलना 18 मई2022 को दिल्ली में श्रद्धा वॉल्कर की उनके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला द्वारा की गई हत्या से की जा रही है. पूनावाला ने वॉल्कर का गला घोंट दिया, उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया और उन्हें रेफ्रिजरेटर में रख दिया था. फिर धीरे-धीरे कई हफ्तों तक शहर में इधर-उधर फेंकता रहा.
सगाय राज