'पठान' पर इंदौर से बेंगलुरु तक बवाल, फिल्म के पोस्टर फाड़े गए, हिंदू संगठनों का जमकर हंगामा

इंदौर में बजरंग दल के विरोध की वजह से पठान फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो रद्द करना पड़ा. बजरंग दल के कार्यकर्ता यहां सिनेमा हॉल के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. बिहार के भागलपुर में भी फिल्म का भारी विरोध हुआ. लेकिन सबसे ज्यादा विरोध कर्नाटक के शहरों में हो रहा है. बेंगलुरु, बेलगावी, कलबुर्गी में पठान फिल्म का जमकर विरोध हो रहा है.

Advertisement
पटना में पठान फिल्म का विरोध करते राम सेना के कार्यकर्ता (फोटो- पीटीआई) पटना में पठान फिल्म का विरोध करते राम सेना के कार्यकर्ता (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

शाहरुख खान की फिल्म पठान आज सुबह रिलीज हो गई. फिल्म को कहीं-कहीं हिन्दू संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है, तो कई शहरों में भारी उत्साह के साथ फिल्म का स्वागत हुआ है. इंदौर में बजरंग दल के विरोध की वजह से फर्स्ट डे फर्स्ट शो रद्द करना पड़ा. बजरंग दल के कार्यकर्ता यहां सिनेमा हॉल के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. बिहार के भागलपुर में भी फिल्म का भारी विरोध हुआ. लेकिन सबसे ज्यादा विरोध कर्नाटक के शहरों में हो रहा है. बेंगलुरु, बेलगावी, कलबुर्गी में पठान फिल्म का जमकर विरोध हो रहा है.

Advertisement

इंदौर में हनुमान चालीसा का पाठ

मध्यप्रदेश के इंदौर में सुबह से ही शाहरुख खान की फिल्म पठान का विरोध शुरू हो गया. हिंदू संगठनों ने इंदौर के सिनेमाघरों में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने टॉकीज पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता हाथ मे डंडे लेकर शो रुकवाने पहुंचे. उधर, ग्वालियर में भी सिनेमा घरों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया. इतना ही नहीं कई सिनेमा घरों से फिल्म के पोस्टर भी हटवा दिए गए. 

भागलपुर में जमकर हंगामा 

बिहार के भागलपुर में भी पठान फिल्म के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा. कार्यकर्ता सिनेमा हॉल के परिसर में धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. इससे पहले भागलपुर में मंगलवार रात को ही पठान फिल्म के पोस्टर को फाड़ा और जलाया गया था. बजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सनातन धर्म के खिलाफ प्रदर्शन अब बर्दास्त नहीं किया जाएगा.
 
सिनेमा हॉल के मैनेजर ने बताया कि सिनेमा के दर्शकों में प्रदर्शन के चलते डर का माहौल है. ऐसे में लोग फिल्म देखने नहीं पहुंच रहे हैं. सिनेमा हॉल के अंदर भी ज्यादार सीट खाली है. मैनेजर ने मांग की कि प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ मनिहानी और देशद्रोह का मामला दर्ज करे. 

Advertisement

कर्नाटक के कई शहरों में जमकर विरोध प्रदर्शन

कर्नाटक के बेंगलुरु, बेलगावी, कलबुर्गी से पठान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की खबरें सामने आई हैं. बेंगलुरु में सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी फिल्म के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करने उतरे. बेलगावी में भी प्रदर्शनकारियों ने सिनेमा हॉल के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने फिल्म के पोस्टर भी फाड़ दिए. इसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई. पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया. 

कलबुर्गी में हिंदू जागरण वेदिका के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए सभी सिनेमा घरों के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. बेंगलुरु में फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे एक प्रदर्शनकारी ने कहा, हम फिल्म का बायकॉट कर रहे हैं. फिल्म राष्ट्र के खिलाफ है. अगर शाहरुख खान को यहां रुकने से डर लगता है, तो वे किसी और देश में चले जाएं. 

मुंबई में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रिलीज हुई फिल्म

उधर, मुंबई में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फिल्म रिलीज हुई. मुंबई पुलिस ने फिल्म रिलीज न होने देने की धमकी देने वाले  बजरंग दल कार्यकर्ताओं को नोटिस भेजा है. दरअसल, बजरंग दल समेत तमाम हिंदू संगठनों ने फिल्म रिलीज न होने देने की धमकी दी थी. इसके बाद सिनेमाघरों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. सुरक्षा व्यवस्था न बिगड़े इस बात का ध्यान रखते हुए पुलिस सुरक्षा में फिल्म रिलीज हुई. 
 
बुलंदशहर में सिनेमा हॉल के बाहर पुलिस का रहा पहरा
 
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पठान फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह देखने को मिला. कई स्थानों पर विरोध को देखते हुए बुलंदशहर में सिनेमा हॉल पर भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई. हालांकि, शहर में किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन की घटना सामने नहीं आई है. 

Advertisement

विश्व हिंदू परिषद ने वापस लिया विरोध प्रदर्शन

विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता श्रीराज नायर ने कहा कि पठान फिल्म को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसी के दबाव में आकर सेंसर बोर्ड ने फिल्म में बदलाव लाया है कई सीन को काट दिए. हम फिल्म के निर्माताओं से निवेदन करते हैं कि भारत की संस्कृति भारत की सभ्यता को ध्यान में रखते हुए फिल्में बनाएं. पठान फिल्म देखना है या नहीं देखना है हम दर्शकों पर छोड़ते हैं. 
 

(इनपुट- आज तक ब्यूरो)
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement