राम मंदिर और सीएम योगी को दी थी उड़ाने की धमकी, आरोपी ताहर सिंह और ओम प्रकाश मिश्रा गिरफ्तार, मास्टरमाइंड देवेंद्र फरार

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि, देवेंद्र तिवारी के कहने पर ताहर सिंह द्वारा थ्रेट में इस्तेमाल करने हेतु फर्जी ई-मेल आई0डी0 क्रिएट कर ई-मेल आई0डी0 व पासवर्ड व्हाट्सएप के जरिये ओमप्रकाष मिश्रा को नोट कराया गया था व उन्हीं के कहने पर नाका लखनऊ स्थित अमन मोबाइल सेन्टर से 02 अदद मोबाइल फोन खरीदे गए थे.

Advertisement
2 Arrested for sending threat mail to CM Yogi Adityanath and Ram Mandir 2 Arrested for sending threat mail to CM Yogi Adityanath and Ram Mandir

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

श्रीराम मंदिर, सीएम योगी और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में दो की गिरफ्तारी हुई है. सामने आया है कि भारतीय किसान मंच एवं भारतीय गौ सेवा परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने खुद ही इसकी साचिश रची थी. सुरक्षा पाने और बड़ा नेता बनने के लिए अपने ही कर्मचारियों से खुद को धमकी भरा ईमेल कराया था. STF ने दो आरोपियों ताहर सिंह व ओम प्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया, साजिशकर्ता देवेंद्र तिवारी की तलाश जारी है. 

Advertisement

बता दें कि, बीते 27 दिसंबर को डीजीपी मुख्यालय से STF मुख्यालय के कन्ट्रोल रूम पर इस बाबत जानकारी दी गई थी. इसमें कहा गया कि, ट्विटर ID, @iDevendraOffice से ट्वीट किया गया है कि ISI संगठन के एक शख्स जुबैर खान ने एक मेल कर सीएम योगी आदित्यनाथ, STF चीफ अमिताभ यश, देवेन्द्रनाथ तिवारी सहित अयोध्या के श्रीराम मंदिर को बम से उडाने की धमकी दी है. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर प्रमेष कुमार शुक्ल, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0 के निर्देशन में जांच शुरू की गई. 

जांच में सामने आया कि, इस सम्बन्ध में थाना आलमबाग लखनऊ साथ ही, थाना सुषांत गोल्फ सिटी में IPC और आइटी एक्ट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है. दोनों अभियोगों की FIR से सामने आया कि,  थ्रेट मैसेज के लिए alamansarikhan608@gmail.com व zubairkhanisi199@gmail.com का प्रयोग किया गया था. इस Mail ID को क्रिएट करने वाले ताहर सिंह पुत्र पृथ्वी राज सिंह निवासी ग्राम विषम्भरपुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा व थ्रेट मेल भेजने वाले ओमप्रकाष मिश्रा पुत्र भरत भुवाल मिश्रा निवास ग्राम बमडेरा भैरमपुर थाना कटरा जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई.

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि देवेन्द्र तिवारी निवासी सी-4, सीडर डम्प काम्प्लेक्स लखनऊ स्थाई पता-ग्राम नेवाजी खेडा, थाना बन्थरा का रहने वाला है. देवेंद्र भारतीय किसान मंच एवं भारतीय गौ सेवा परिषद के नाम से एनजीओ चलाता है, जिसके विरुद्ध थाना मानकनगर, आषियाना, बन्थरा, गौतमपल्ली व आलमबाग में कई मामले भी दर्ज हैं. देवेन्द्र तिवारी का आलमबाग के उपरोक्त पते पर इण्डियन इंस्टीट्यूट पैरा मेडिकल साइन्सेज के नाम से कॉलेज है. इसी कॉलेज में उन्होने अपना कार्यालय बना रखा है, जिसमें ताहर सिंह उपरोक्त सोशल मीडिया हैण्डलर व ओम प्रकाष मिश्रा उपरोक्त पर्सनल सिक्रेटरी के तौर पर कार्यरत है व ओम प्रकाश इसी कॉलेज से आप्टोमैट्री में 02 वर्ष का डिप्लोमा भी कर रहा है.

देवेंद्र तिवारी के कहने पर ताहर सिंह द्वारा थ्रेट में इस्तेमाल करने हेतु फर्जी ई-मेल आई0डी0 क्रिएट कर ई-मेल आई0डी0 व पासवर्ड व्हाट्सएप के जरिये ओमप्रकाष मिश्रा को नोट कराया गया था व उन्हीं के कहने पर नाका लखनऊ स्थित अमन मोबाइल सेन्टर से 02 अदद मोबाइल फोन खरीदे गए थे. इनका इस्तेमाल थ्रेट ई-मेल भेजने में किया गया. देवेन्द्र तिवारी के मोबाइल फोन में मौजूद थ्रेट कन्टेन्ट को थ्रेट मेल भेजने में प्रयुक्त मोबाइल फोन के गूगल लेंस से स्कैन कर कापी पेस्ट करते हुये मेल दिनांक 19-11-2023 व 27-12-2023 को उन्हीं की मेल आईडी पर भेजा गया जिसे देवेन्द्र तिवारी द्वारा अपने ट्विटर के माध्यम से प्रसारित किया गया है. मेल भेजने के उपरांत मोबाइल फोन को देवेन्द्र तिवारी ने जलाकर नष्ट कर दिया था. मेल भेजने के लिए कार्यालय में लगे हुए वाईफाई राउटर का इण्टरनेट इस्तेमाल किया गया. अभियुक्तों ने यह भी बताया कि देवेन्द्र तिवारी ने उनसे यह कहा था कि इससे वह सोशल मीडिया पर काफी हाई लाइट हो जायेगे एवं सुरक्षा भी बढ़ेगी तथा बड़ा राजनीतिक लाभ भी मिल सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement