असम: पति की हत्या कर घर में दफनाई लाश... पड़ोसियों से बोली कमाने गए हैं, कातिल पत्नी गिरफ्तार

फोरेंसिक एक्सपर्ट्स और एक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस टीम ने सबियाल रहमान के शव को उनके घर में एक गड्ढे से डिकम्पोज्ड स्थिति में बरामद किया. पुलिस को संदेह है कि रहीमा ने अकेले इस वाारदात को अंजाम नहीं दिया होगा.

Advertisement
असम की रहीमा खातून ने अपने पति की हत्या कर लाश को घर में दफना दिया. (Photo: X/@GuwahatiPolice) असम की रहीमा खातून ने अपने पति की हत्या कर लाश को घर में दफना दिया. (Photo: X/@GuwahatiPolice)

aajtak.in

  • गुवाहाटी,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:27 AM IST

असम में पुलिस ने एक 38 वर्षीय महिला को घरेलू झगड़े के बाद अपने पति की हत्या करने और उसके शव को घर में ही दफनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी रहीमा खातून ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. यह घटना 26 जून को असम की राजधानी के पांडु इलाके में स्थित जॉयमती नगर स्थित दंपति के घर पर हुई. मृतक सबियाल रहमान (40 वर्षीय) पेशे से कबाड़ व्यापारी थे.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, रहीमा ने बताया कि उसका पति नशे में धुत होकर घर आया था और दोनों के बीच कहासुनी हुई. कुछ देर में ही यह घरेलू विवाद मारपीट में बदल गया. रहीमा ने गुस्से में अपने पति पर हमला कर दिया, जिसमें उसे जानलेवा चोटें आईं. कुछ देर बाद सबियाल रहमान ने दम तोड़ दिया. रहीमा ने घर के अंदर 5 फीट गहरा गड्ढा खोदकर अपने पति के शव को दफना दिया. दोनों की शादी को लगभग 15 वर्ष हो गये थे और उनके दो बच्चे हैं.

यह भी पढ़ें: 'अब मैं आजाद हो गया हूं...', असम में तलाक का जश्न मनाने के लिए 40 लीटर दूध से नहाया शख्स

जब रहमान कई दिनों तक नहीं दिखे, तो पड़ोसियों को शक हुआ. पूछताछ करने पर रहीमा ने पहले तो बताया कि उसके पति काम के सिलसिले में केरल गए हैं. बाद में उसने अपना बयान बदल दिया और कहा कि उसके पति की तबीयत ठीक नहीं है और वह अस्पताल गए हैं. रहमान के भाई ने 12 जुलाई को जालुकबारी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. अगले दिन रहीमा पुलिस के पास पहुंची और घटना का खुलासा किया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: असम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मणिपुर बॉर्डर से 5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, महिला गिरफ्तार

वेस्ट गुवाहाटी के डीसीपी पद्मनाव बरुआ ने कहा कि रहीमा ने खुलासा किया कि उसके पति की मौत झगड़े के बाद हुई थी, जिसके बाद वह घबरा गई और उसने उसके शव को घर के परिसर में ही दफना दिया. फोरेंसिक एक्सपर्ट्स और एक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस टीम ने सबियाल रहमान के शव को उनके घर में एक गड्ढे से डिकम्पोज्ड स्थिति में बरामद किया. पुलिस को संदेह है कि रहीमा ने अकेले इस वाारदात को अंजाम नहीं दिया होगा. डीसीपी ने कहा, 'यह असंभव है कि एक महिला अकेले इतना बड़ा गड्ढा खोद सके. हम अन्य संदिग्धों की संभावित संलिप्तता की जांच कर रहे हैं.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement