'अब मैं आजाद हो गया हूं...', असम में तलाक का जश्न मनाने के लिए 40 लीटर दूध से नहाया शख्स

तलाक आमतौर पर एक गंभीर और निजी मामला होता है, लेकिन असम के नलबाड़ी जिले में एक व्यक्ति ने इसे बिल्कुल अलग तरीके से मनाया. बोरोलियापारा गांव के निवासी माणिक अली ने अपनी 'आजादी' का अनोखा जश्न मनाने के लिए खुद पर 40 लीटर दूध उड़ेल लिया.

Advertisement
तलाक का जश्न मनाने के लिए 40 लीटर दूध से नहाया शख्स तलाक का जश्न मनाने के लिए 40 लीटर दूध से नहाया शख्स

aajtak.in

  • नलबाड़ी (असम),
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

तलाक आमतौर पर एक गंभीर और निजी मामला होता है, लेकिन असम के नलबाड़ी जिले में एक व्यक्ति ने इसे बिल्कुल अलग तरीके से मनाया. बोरोलियापारा गांव के निवासी माणिक अली ने अपनी 'आजादी' का अनोखा जश्न मनाने के लिए खुद पर 40 लीटर दूध उड़ेल लिया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

धोखा देती थी पत्नी
माणिक अली ने अपनी पत्नी से कानूनी रूप से तलाक मिलने के बाद खुद को 'आजाद' घोषित किया. वायरल वीडियो में वह कहते सुनाई देते हैं, 'मैं आजाद हो गया हूं.' उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी का बाहर अफेयर था और वह पहले भी दो बार किसी और के साथ भाग चुकी थी. दोनों बार अली ने अपनी नाबालिग बेटी की खातिर पत्नी को वापस लाया था, लेकिन बार-बार धोखे से परेशान होकर आखिरकार उन्होंने तलाक का फैसला लिया.

Advertisement

40 लीटर दूध चार बाल्टियों में भरकर खुद पर उड़ेल दिया
कुछ दिन पहले कोर्ट ने उनका तलाक मंजूर किया, और इस खबर को सुनते ही माणिक अली ने कुछ खास करने की ठानी. उन्होंने 40 लीटर दूध चार बाल्टियों में भरकर खुद पर उड़ेल दिया और इस पूरे दृश्य को रिकॉर्ड किया. वीडियो में वह खुशी-खुशी कहते हैं, 'मैं आजाद हो गया हूं' और बार-बार इस वाक्य को दोहराते हैं.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया. कुछ लोग अली की खुशी में शामिल होते दिखे, तो कुछ ने इसे हास्यास्पद बताया. वहीं कई लोगों ने इसे पुरुषों की भावनाओं की अभिव्यक्ति के रूप में देखा, जो आम तौर पर ऐसे मामलों में अनदेखी रह जाती हैं.

Advertisement

अली का यह अनोखा अंदाज तलाक जैसे संवेदनशील विषय को एक अलग रोशनी में लेकर आया है. उनके मुताबिक, अब वह अपनी बेटी के साथ शांति से जीवन जीना चाहते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement