Assam Floods: असम में बाढ़ का विकराल रूप, 22 जिलों के पांच लाख लोग पानी में घिरे, रेस्क्यू के लिए मैदान में उतने NDRF, SDRF और अद्धसैनिक बल

असम के 22 जिले इस वक्त बाढ़ की मार झेल रहे हैं. हर ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. वहीं, नदियां भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. रिपोर्ट की मानें तो बक्सा, बारपेटा, चिरांग, दरांग, धुबरी, डिब्रूगढ़, कामरूप, कोकराझार, लखीमपुर, नलबाड़ी, सोनितपुर और उदलगुरी जिलों में बाढ़ के कारण 4,95,700 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.

Advertisement
Assam Flood (Pic Credit: PTI) Assam Flood (Pic Credit: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

पूर्वोत्तर भारत का राज्य असम इन दिनों बाढ़ की चपेट में है.  यहां बाढ़ से स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. शुक्रवार को बाढ़ के चलते एक व्यक्ति की जान चली गई. वहीं, 22 जिलों के लगभग पांच लाख लोग बाढ़ की मार झेल रहे हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार, उदलगुरी जिले के तामुलपुर में बाढ़ के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. 

Advertisement

रिपोर्ट की मानें तो बक्सा, बारपेटा, चिरांग, दरांग, धुबरी, डिब्रूगढ़, कामरूप, कोकराझार, लखीमपुर, नलबाड़ी, सोनितपुर और उदलगुरी जिलों में बाढ़ के कारण 4,95,700 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. बारपेटा में लगभग 3,25,600 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं, नलबाड़ी में 77,700 लोग और लखीमपुर में करीब 25,700 लोग बाढ़ की मार झेल रहे हैं. 

561 लोगों का किया गया रेस्क्यू
बता दें, बुधवार तक 10 जिलों के  करीब 1.2 लाख लोग बाढ़ की चपेट में थे. गुरुवार को ये संख्या बढ़ कर करीब पांच लाख पहुंच गई है. बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों का रेस्क्यू जारी है. अर्धसैनिक बलों, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं (एफ एंड ईएस), नागरिक प्रशासन, गैर सरकारी संगठनों और स्थानीय लोगों ने विभिन्न स्थानों से 561 लोगों को बचाया है. वहीं, प्रशासन सात जिलों में 83 राहत शिविर चला रहा है, जहां 14,035 लोगों ने शरण ली है, और आठ जिलों में 79 राहत वितरण केंद्र चला रहा है. 

Advertisement

4,091.90 हेक्टेयर फसल नष्ट 
बाढ़ के चलते करीब 1,366 गांव जलमग्न हो गए हैं और 14,091.90 हेक्टेयर फसल नष्ट हो गई है. रिपोर्ट की मानें तो सोनितपुर, बोंगाईगांव, दरांग, धुबरी, लखीमपुर, मोरीगांव, नलबाड़ी, दक्षिण सालमारा और उदलगुरी में बड़े पैमाने पर कटाव देखा गया है. बोंगाईगांव और दिमा हसाओ में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं भी दर्ज की गई हैं. 

खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं नदियां
रिपोर्ट में बताया गया है कि धुबरी और नेमाटीघाट में ब्रह्मपुत्र, रोड ब्रिज पर उसकी सहायक नदी बेकी, , एनटी रोड क्रॉसिंग पर पग्लादिया और पुथिमारी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. असम में आई इस बाढ़ में कम से कम 3,46,600 पालतू जानवर प्रभावित हुए हैं. 

(अनुपम मिश्रा के इनपुट के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement