टेलीकॉम विभाग के ज्वॉइन डायरेक्टर समेत 10 अफसर जबरन रिटायर, अश्विनी वैष्णव का भ्रष्टाचार-लापरवाही की शिकायत पर बड़ा एक्शन

केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लगातार भ्रष्टाचार और लापरवाही की शिकायतों पर सख्त रुख अपनाए हुए हैं. रेलवे में करीब 40 अफसरों और कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के बाद उन्होंने दूरसंचार विभाग में भी कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने यहां 10 अधिकारियों को जबरन रिटायर कर दिया है.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए की बड़ी कार्रवाई (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए की बड़ी कार्रवाई (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लापरवाही और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए शनिवार को बड़ी कार्रवाई की. उन्होंने दूरसंचार विभाग के 10 वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी.

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि अपने भ्रष्टाचार और लापरवाही की शिकायतें मिलने अश्विनी वैष्णव ने एक संयुक्त सचिव समेत दूरसंचार विभाग के 10 वरिष्ठ अधिकारियों को जबरन रिटायर कर दिया. इन अफसरों में 10 में से नौ अधिकारी निदेशक स्तर पर काम कर रहे थे.

Advertisement

यह पहली बार है जब दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों को सीसीएस (पेंशन) नियम, 1972 के पेंशन नियम 48 के तहत धारा 56 (जे) के तहत जबरन सेवानिवृत्ति दी गई है. मंत्री ने हर साल सरकार द्वारा मनाए जाने वाले "सुशासन दिवस" ​​​​की पूर्व संध्या से एक दिन पहले यह कदम उठाया है.

सितंबर में बीएसएनएल के एक वरिष्ठ अधिकारी, जो कैबिनेट द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी देने के बाद वैष्णव की बैठक में झपकी लेते हुए पकड़े गए थे, उन्हें वीआरएस दे दी गई थी.

केंद्रीय मंत्री ने रेलवे विभाग में लगभग 40 अधिकारियों को उनके निराशाजनक प्रदर्शन और संदिग्ध हरकतों के कारण मजबूरन रिटायर कर दिया था. इन अधिकारियों में एक सचिव स्तर और दो विशेष सचिव स्तर के अधिकारी भी शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement