'इस बार पाकिस्तान में केवल घुसकर मारो मत, घुसकर बैठ जाओ...' मुनीर की सेना पर ओवैसी फिर गरजे

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. असदुद्दीन ओवैसी अब आसिम मुनीर की सेना पर गरजे हैं.

Advertisement
असदुद्दीन ओवैसी और आसिम मुनीर (फाइल फोटो) असदुद्दीन ओवैसी और आसिम मुनीर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के तेवर पाकिस्तान को लेकर तल्ख नजर आ रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की तुलना आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से कर दी थी. वह अब आसिम मुनीर की सेना पर भी गरजे हैं. आजतक से खास बातचीत में ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

उन्होंने घर में 2019 के पठानकोट हमले और एयरस्ट्राइक का भी जिक्र किया और कहा कि इस बार उनके (पाकिस्तान के) घर में घुसकर मारो मत, उनके घर में घुसकर बैठ जाओ. असदुद्दीन ओवैसी ने 2019 के पठानकोट हमले के बाद हुई एयरस्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि तब हमारे पास मौका था. हम लॉन्चिंग पैड या उस जमीन पर कब्जा कर लेते, जहां से आतंकी हमारे देश में आते हैं.  उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार से कहना चाहता हूं कि इस बार अगर हम उनके घर में घुसेंगे तो हमको वहां बैठ जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: 'वक्फ मेरे देश का मसला, लेकिन पहलगाम में जो हुआ...', पाकिस्तान के हुक्मरानों को ओवैसी ने जमकर सुनाया

एआईएमआईएम प्रमुख ने पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर एक सवाल पर कहा कि वह भारत का हिस्सा है और यह संसद का संकल्प है. पीओके देश का अभिन्न अंग है. इससे कोई भी इनकार नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि पहलगाम में जो हुआ, पाकिस्तान के प्रायोजित आतंकियों ने हमारे देश के नागरिकों को मारा. हम इसका जवाब देंगे. ओवैसी ने कहा कि उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा हमले के बाद हुए बालाकोट हमले ने मोदी सरकार से देश की जनता की उम्मीदें बढ़ा दी हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमलाः असदुद्दीन ओवैसी कैसे निकाल रहे पाकिस्तान के नापाक मंसूबे की हवा?

ओवैसी ने कहा कि हम आतंकवाद को रोकना चाहते हैं और सभी दलों ने सर्वदलीय बैठक में कहा है कि वह सरकार के साथ हैं. देश की जनता को उम्मीद है कि सरकार सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट से ज्यादा मजबूत कदम उठाएगी. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर बताते हुए कहा कि यहां अभी भी लोकतंत्र है, पाकिस्तान में तानाशाही है. पाकिस्तान में सेना के साथ मिलकर पांच-छह परिवार पूरे देश को कंट्रोल करते हैं. पाकिस्तान के नेता इस्लाम के नाम पर वहां की जनता को बांट चुके हैं. आप (पाकिस्तान की जनता) खुद को और भारत को देखिए. आज भारत किस जगह पर खड़ा है और आप किस गड्ढे में खड़े हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement