'लॉरेंस बिश्नोई को सरकार का संरक्षण मिला है?', केजरीवाल ने उठाए सवाल, गृह मंत्री पर साधा निशाना

पूर्व सीएम ने कहा कि 'दिल्ली में ओपन गैंगवार हो रहे हैं. फिरौती की कॉल आ रही है, ओपन शूट आउट हो रहे हैं. रेप और मर्डर भी हो रहे हैं. दिल्ली की सड़कों पर फोन लेकर चलना मुश्किल है.' उन्होंने ग्रेटर कैलाश में जिम ओनर की हत्या का जिक्र किया, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया. इसके अलावा म्यूजिक कंपोजर से फिरौती मांगने की घटना का भी जिक्र किया.

Advertisement
पूर्व सीेएम अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री पर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर सवाल उठाए हैं पूर्व सीेएम अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री पर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर सवाल उठाए हैं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर सवाल उठाते हुए दावा किया कि उसे सरकार का संरक्षण मिल रहा है. विधानसभा में दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अरविंद केजरीवाल ने कई आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया और कहा कि इनसे दिल्ली संभल नहीं रही है.

Advertisement

गृहमंत्री पर साधा निशाना
केजरीवाल ने गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, "आखिर क्यों लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधी खुलेआम अपनी गतिविधियां जारी रख पा रहे हैं? क्या यह संभव है कि उसे सरकार की ओर से कोई समर्थन न मिल रहा हो?" उन्होंने यह भी कहा कि जनता को इस मामले में जवाब चाहिए. देश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने कहा कि ऐसे अपराधियों पर लगाम न कसना देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने में नाकाम रही है.

माफिया खुलेआम कर रहे अपनी एक्टिविटी
दिल्ली में बढ़ते अपराधों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लिया है. आप नेता ने दावा किया है कि दिल्ली में गैंगस्टर और माफिया खुलेआम अपनी गतिविधियां चला रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि रेप, मर्डर और अन्य गंभीर अपराध गृहमंत्री के आवास से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर हो रहे हैं.

Advertisement

दिल्ली में हो रहे ओपन गैंगवारः केजरीवाल
पूर्व सीएम ने कहा कि 'दिल्ली में ओपन गैंगवार हो रहे हैं. फिरौती की कॉल आ रही है, ओपन शूट आउट हो रहे हैं. रेप और मर्डर भी हो रहे हैं. दिल्ली की सड़कों पर फोन लेकर चलना मुश्किल है.' उन्होंने ग्रेटर कैलाश में जिम ओनर की हत्या का जिक्र किया, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया. इसके अलावा म्यूजिक कंपोजर से फिरौती मांगने की घटना का भी जिक्र किया. इसके अलावा उन्होंने और भी कई बड़ी घटनाओं का जिक्र किया.

दिल्ली में लोग असुरक्षित हैंः पूर्व सीएम
केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीन है, फिर भी अपराधों पर लगाम नहीं लग र ही है, आम आदमी की सुरक्षा पर यह सरकार फेल हो चुकी है." उन्होंने ने यह भी सवाल उठाया कि आखिर इन अपराधियों को संरक्षण कौन दे रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था इतनी कमजोर हो चुकी है कि आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement