दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित जनसभा में भाजपा पर तीखा हमला बोला और इस दौरान दिल्ली में भाजपा की कार्यप्रणालियों और केंद्र सरकार पर सवालिया निशान उठाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का मतलब डबल लूट है. यूपी में पिछले सात साल से डबल इंजन की सरकार है, लेकिन फेल है.
पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल पर उठाए सवाल
केजरीवाल ने 'जनता की अदालत' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल पर सवालिया निशाने उठाते हुए कहा, इन लोगों ने 10 साल में कुछ नहीं किया. अगले एक साल में पीएम मोदी 75 पार के हो जाएंगे, तो कम के कम कुछ तो करके जाइए. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अगर प्रधानमंत्री NDA शासित 22 राज्यों में मुफ्त बिजली देने की घोषणा करते हैं तो मैं भाजपा के लिए प्रचार करूंगा.
डबल इंजन सरकार का मतलब महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार
केजरीवाल ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 'जनता की अदालत' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भाजपा की डबल इंजन सरकारें खत्म हो रही हैं. झारखंड और महाराष्ट्र में भी यही होगा.' लोग समझ चुके हैं कि डबल इंजन सरकार का मतलब महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार है. दिल्ली चुनाव आने वाले हैं. दिल्ली में आकर ये (भाजपा) कहेंगे कि डबल इंजन सरकार बना लो. आप तब पूछना कि 10 साल हरियाणा में डबल इंजन सरकार रही. उन्होंने ऐसा क्या किया है कि लोग उनके नेताओं को अपने गांवों में नहीं जाने दे रहे हैं.'
केजरीवाल ने कहा, 'यूपी में पिछले 7 साल से डबल इंजन की सरकार है. लोकसभा चुनाव में उनकी सीटें आधी हो गईं. मणिपुर में भी 7 साल से डबल इंजन की सरकार है. मणिपुर दो साल से जल रहा है.'
बस मार्शल का मुद्दा उठाया
केजरीवाल ने आगे कहा कि, दिल्ली में इन दिनों इतने अपराध हो रहे है, दिल्ली की सुरक्षा को तहस नहस कर दिया है. दिल्ली की बसों में मैंने बस मार्शल को लगाया और बस की सुरक्षा व्यवस्था अच्छी की थी लेकिन उन्हें भी हटा दिया बीजेपी वालों ने. दिल्ली की सुरक्षा व्यस्वथा नही संभाल रही हैं तुमसे, मैंने बस की सुरक्षा अच्छी की थी उसे तो रहने दो. मैंने देखा कि कैसे सौरभ भारद्वाज बीजेपी के नेता विजेंद्र गुप्ता के पैरों में गिर गए थे ताकि बस मार्शल को बहाल किया जाए.
दिल्ली को एलजी राज से चाहिए मुक्ति?
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सड़कों का रिपेयर वर्क शुरू हो चुका है. दिल्ली की जनता चाहती है कि अस्पतालों में फ्री दवाइयां मिलनी चाहिए, मुफ्त इलाज चाहिए, मुफ्त बिजली चाहिए तो फिर एलजी कौन होता है उसे बंद करवाने वाला? दिल्ली को एलजी के राज से मुक्ति दिलवाकर रहेंगे.
दिल्ली में अपराध पर नहीं लग रही है लगाम
दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "दिल्ली की सुरक्षा भाजपा के अधीन है, पुलिस उनके पास है, फिर भी दिल्ली में अपराधों पर लगाम क्यों नहीं लग रही? जब ये सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल नहीं पा रहे तो दूसरों को काम करने दो." केजरीवाल ने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा, "मैं जानता हूं कि एक महिला को दिल्ली की बस में सफर करते समय किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसी कारण हमने बसों में मार्शल की तैनाती शुरू की. इन बस मार्शल्स ने कई बड़े अपराधों को रोका है, यहां तक कि बच्चों की किडनैपिंग भी नाकाम की है."
भाजपा है गरीब विरोधी
उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा, "ये लोग गरीब विरोधी हैं. 10 हजार बस मार्शल्स, जो गरीब परिवारों से आते हैं और जिन्हें 15 हजार रुपये वेतन मिलता था, उनकी नौकरी छीन ली गई. ये लोग गरीबों के खिलाफ काम कर रहे हैं." केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने गरीबों के लिए काम करने वाले कई लोगों की नौकरी खत्म कर दी है. उन्होंने कहा, "पर्ची बनाने वाले कर्मचारियों को निकाला गया, सीवर की सफाई करने वाले 1000 लोगों को हटा दिया गया. विधवा, वृद्ध, और डीटीसी कर्मियों की पेंशन भी रोक दी गई है." उन्होंने अंत में चेतावनी भरे लहजे में कहा, "गरीबों की हाय इन लोगों को लगेगी."
aajtak.in