लंदन में लापता हुआ एक और भारतीय छात्र, BJP नेता ने विदेश मंत्री जयशंकर से की मदद की अपील

मनजिंदर सिंह सिरसा के अनुसार, जीएस भाटिया को आखिरी बार 15 दिसंबर को पूर्वी लंदन के कैनरी व्हार्फ में देखा गया था. उन्होंने लॉफबोरो विश्वविद्यालय और भारतीय उच्चायोग से भी उसे खोजने के प्रयास में शामिल होने का आग्रह किया. 

Advertisement
लंदन में पढ़ाई करने गया जीएस भाटिया नाम का छात्र कैनरी व्हार्फ से लापता. लंदन में पढ़ाई करने गया जीएस भाटिया नाम का छात्र कैनरी व्हार्फ से लापता.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:23 AM IST

यूनाइटेड किंगडम के लॉफबोरो विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला जीएस भाटिया नाम का एक भारतीय छात्र 15 दिसंबर से पूर्वी लंदन से लापता है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर घटना की जानकारी दी और इसे विदेश मंत्री एस जयशंकर के ध्यान में लाया. 

मनजिंदर सिंह सिरसा के अनुसार, जीएस भाटिया को आखिरी बार 15 दिसंबर को पूर्वी लंदन के कैनरी व्हार्फ में देखा गया था. उन्होंने लॉफबोरो विश्वविद्यालय और भारतीय उच्चायोग से भी उसे खोजने के प्रयास में शामिल होने का आग्रह किया. 

Advertisement

सिरसा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में लिखा, 'जीएस भाटिया, लॉफबोरो विश्वविद्यालय का छात्र, 15 दिसंबर से लापता है. आखिरी बार कैनरी व्हार्फ, ईस्ट लंदन में देखा गया था. विदेश मंत्री एस जयशंकर का ध्यान आकर्षित करते हुए हम लॉफबोरो विश्वविद्यालय और लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग से उसे ढूंढने के प्रयासों में शामिल होने का आग्रह करते हैं. आपका सहायता महत्वपूर्ण है. कृपया साझा करें और संदेश फैलाएं'. 

उन्होंने एक्स पर भाटिया का रेजिडेंस परमिट और कॉलेज आइडेंटिटी कार्ड भी पोस्ट किया. भाजपा नेता ने लोगों से इस खबर को साझा करने के लिए कहा और भारतीय छात्र के बारे में कोई भी जानकारी प्रदान करने के लिए दो संपर्क नंबर साझा किए.

नवंबर में टेम्स नदी से बरामद हुआ था एक भारतीय छात्र का शव

इससे पहले मीत पटेल नाम का भारतीय छात्र 17 नवंबर 2023 को लंदन में लापता हो गया था. मीत को शेफील्ड हॉलम यूनिवर्सिटी से डिग्री लेने और अमेजन में नौकरी शुरू करने के लिए 20 नवंबर को शेफील्ड जाना था. वह 17 नवंबर को घर नहीं लौटा तो उसके रिश्तेदारों को चिंता हुई. उन्होंने मीत की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी. चार दिन बाद 21 नवंबर को 23 वर्षीय भारतीय छात्र का शव कैनरी व्हार्फ इलाके में टेम्स नदी से बरामद हुआ था. पुलिस ने जांच में पाया कि मौत को संदिग्ध नहीं माना जा सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement