'मैं बीजेपी का भक्त, अब और ज्यादा काम करूंगा', नाराजगी के बाद बदले अनिल विज के सुर

अनिल विज ने बीजेपी के प्रति अपनी नाराजगी की खबरों पर विराम लगा दी है. उन्होंने कहा कि परिस्थितियां बदलती है, पहले भी खूब काम किया और अब तो और ज्यादा करेंग. कल वह पार्टी विधायकों की मीटिंग बीच में ही छोड़कर निकल गए थे, जिससे उनकी नाराजगी की खुलकर सामने आई थी.

Advertisement
अनिल विज. (फाइल फोटो) अनिल विज. (फाइल फोटो)

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

हरियाणा में कुर्सी छिन जाने के बाद लगातार अनिल विज की नाराजगी की खबरें सामने आ रही थी. सामूहिक इस्तीफे के बाद नई कैबिनेट में उन्हें पद से महरूम रहना पड़ा है. वह नए सीएम के शपथग्रहण में भी नहीं पहुंचे. अब उन्होंने कहा कि वह 'बीजेपी के भक्त हैं. परिस्थिती बदलती रहती है. हर परिस्थिती में बीजेपी के लिए काम किया है और अब तो और ज्यादा काम करूंगा.'

Advertisement

अनिल विज नाराजगी की वजह से नए मुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह से दूर रहे. शपथग्रहण के बाद मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि उनका नाम मंत्रियों की लिस्ट में था और उन्हें भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना था लेकिन वह नहीं आए. मंगलवार को इससे पहले वह सीएम खट्टर की मीटिंग बीच में ही छोड़कर चले गए थे. इसके बाद से उनकी नाराजगी खुलकर सामने आ गई.

अनिल विज की नायब सिंह सैनी को सीएम बनाए जाने को लेकर नाराजगी बरकरार है. हालांकि नाराजगी के बावजूद फ्लोर टेस्ट के लिए अपनी प्राइवेट गाड़ी से वह अंबाला से चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक जेपी नड्डा के द्वारा दो बार फोन किए जाने के बाद वह फ्लोर टेस्ट में शामिल हो रहे हैं. हालांकि, कैबिनेट में शामिल किए जाने लेकर उन्होंने अपनी सहमति नहीं दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: थोड़ी देर में सैनी सरकार का फ्लोर टेस्ट, मंत्रियों के साथ विधानसभा पहुंचे CM, खट्टर ने भी संभाला मोर्चा

2014 में सीएम की रेस में थे विज

2014 में हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद अनिल विज भी मुख्यमंत्री की रेस में एक चेहरा थे. पार्टी तब अपने बलबूते सत्ता में आई थी. हालांकि, बीजेपी ने तब पहली बार विधायक बने एमएल खट्टर को सीएम पद के लिए चुना था. विज को राज्य कैबिनेट में अहम पद दिए गए थे. वह गृह विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे.

यह भी पढ़ें: हरियाणा में सैनी सरकार की परीक्षा, आज होगा बहुमत परीक्षण, देखें खबरें सुपरफास्ट

नायब सिंह बने हरियाणा के नए सीएम

बीजेपी नेता नायब सिंह सैनी ने मंगलवार शाम को मनोहर लाल खट्टर के बाद हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. उनका मुख्यमंत्री के रूप में दूसरा कार्यकाल अक्टूबर 2024 में समाप्त होने वाला था. बीजेपी ने अब आगे की ड्राइविंग के लिए लो-प्रोफाइल ओबीसी नेता नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया है.

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में बन रही थी नई सरकार, अंबाला में गोलगप्पे और आलू टिक्की खा रहे थे 'नाराज' अनिल विज? Video

जेजेपी को बीजेपी ने किया किनारे

Advertisement

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले किए गए बड़े बदलाव में पार्टी ने गठबंधन दल जेजेपी को भी किनारे लगा दिया गया है. नायब सिंह रीब 5 बजे चंडीगढ़ के राजभवन में निवर्तमान मुख्यमंत्री और उनके पूर्ववर्ती, खट्टर और हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की मौजूदगी में शपथ ली. मंच के केंद्र में जाने से पहले, सैनी ने खट्टर का आशीर्वाद भी लिया था, जिन्होंने उन्हें गले लगा लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement