आंध्र प्रदेश: पलनाडु में YSRCP और TDP वर्कर्स में हिंसक झड़पें, कई वाहन जलाए गए

आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में सत्तारूढ़ YSRCP और विपक्षी TDP कार्यकर्ताओं के बीच सिलसिलेवार हिंसक झड़पें होना सामने आई हैं. ये मामला माचेरला का है. एसपी रविशंकर रेड्डी ने बताया कि क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है. हालात काबू में है. पुलिस ने कहा-ये दो पक्षों के बीच हुई गुटबाजी का मामला बताया जा रहा है.

Advertisement
मौके पर एक स्कॉर्पियो कार में आग लगा दी गई. (वीडियो ग्रैब) मौके पर एक स्कॉर्पियो कार में आग लगा दी गई. (वीडियो ग्रैब)

अपूर्वा जयचंद्रन

  • अमरावती,
  • 16 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP और पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं. दोनों तरफ से पथराव हुआ है. हिंसक झड़पें होने से माहौल गरमा गया है. मौके पर तोड़फोड़ और आगजनी हुई है. यहां पलनाडु जिले के माचेरला में सिलसिलेवार हिंसक झड़पें होना सामने आई हैं. कई वाहनों को जला दिया गया. घटना में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, जब हिंसक झड़पें तेज हो गईं तो पुलिस ने टीडीपी और वाईएसआरसीपी के कार्यकर्ताओं पर हल्का बल प्रयोग किया और भीड़ को तितर-बितर कर दिया. मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल पहुंच गया है. लोगों को समझाने का प्रयास किया गया.

सामने आए वीडियो में भीड़ हाथों में लाठी-डंडे लिए दिख रही है. वाहनों पर खड़े होकर हंगामा किया जा रहा है. बाइक सवार लोग हाथों में डंडे लिए है. हालांकि, किस पार्टी के हैं, ये बात साफ नहीं हो सका है. आसपास जाम लगा देखा जा रहा है.

एक अन्य वीडियो में देखा जा रहा है कि एक स्कॉर्पियो में आग लगा दी गई है. ये कार धू-धू कर जल रही है. आसपास लोग खड़े हैं. 

 बताते हैं कि टीडीपी कार्यकर्ता माचेरला में वाईएसआरसीपी सरकार के खिलाफ रैली करने जा रहे थे. पार्टी के प्रभारी जुलाकांति ब्रह्म रेड्डी के नेतृत्व में टीडीपी समर्थक 'इधेमी खर्मा' कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. दोनों पार्टियों के समर्थक आपस में भिड़ गए और पथराव किया, जिससे उनमें से कई को मामूली चोटें आईं.

Advertisement

एसपी रविशंकर रेड्डी ने फोन पर बातचीत में कहा- क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है. फिलहाल, हालात काबू में है. इलाके के तनाव पर कंट्रोल कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, ये दो पक्षों के बीच हुई गुटबाजी का मामला बताया जा रहा है. अब तक 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले में अन्य की तलाश कर रही है. 

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement