आंध्र प्रदेश के तिरुपति में मिली बम की धमकी... मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाई, पुलिस हाई अलर्ट

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में बम की धमकी से हड़कंप मच गया. संदिग्ध मेल्स में ISI और पूर्व LTTE सदस्यों द्वारा RDX विस्फोट की साजिश का दावा किया गया. इसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं. शहर के प्रमुख स्थलों, बस स्टैंड और मंदिरों में सघन जांच की गई. मुख्यमंत्री नायडू की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है.

Advertisement
तिरुपति के प्रमुख मंदिरों और बस स्टैंड की सघन तलाशी ली गई (Photo: ITG) तिरुपति के प्रमुख मंदिरों और बस स्टैंड की सघन तलाशी ली गई (Photo: ITG)

अपूर्वा जयचंद्रन

  • तिरुपति ,
  • 03 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

आंध्र प्रदेश के तिरुपति (Tirupati) में बम विस्फोट की धमकी मिली है. इसके चलते पुलिस एक्टिव हो गई. धमकी मिलने के बाद बम डिस्पोजल टीमों ने शहर के कई हिस्सों का निरीक्षण किया.

पुलिस ने 2 संदिग्ध मेल्स की भी जांच की. इन मेल्स में आरोप लगाया गया कि ISI और तमिलनाडु में स्थित पूर्व LTTE के सदस्य मिलकर शहर में RDX विस्फोट करने की साजिश रच रहे हैं. धमकी में तिरुपति के 4 क्षेत्रों में विस्फोट करने की बात कही गई है.

Advertisement

पुलिस ने RTC बस स्टैंड, श्रीनिवासम, विष्णु निवासम, कपिलतीर्थम, गोविंदराजुला स्वामी मंदिर और अन्य प्रमुख स्थलों की सुरक्षा जांच की. इसके अलावा न्यायाधीशों के आवास परिसर और कोर्ट क्षेत्र में भी सुरक्षा जांच की गई. 

 

तिरुपति में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की 6 अक्टूबर को प्रस्तावित यात्रा से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने कड़े इंतज़ाम किए हैं. इसी कड़ी में एग्रीकल्चर कॉलेज हेलीपैड पर अतिरिक्त जांच की गई. साथ ही बम की धमकी के बाद मंदिरों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है.

वहीं, बम डिस्पोज़ल टीमों ने तिरुचानूर पद्मावती अम्मावारी मंदिर, तिरुमला मंदिर और श्रीकालहस्ती मंदिर में सुरक्षा को लेकर बारीकी से चप्पे-चप्पे की जांच की. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां शहर में लगातार सतर्कता बढ़ाए हुए हैं, और किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए तैयार हैं. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement