'जिन्हें आपत्ति है उन्हें पर्ची दे दीजिए', जब संसद की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग पर उठे सवाल तो शाह ने दिया स्पीकर को सुझाव

लोकसभा में मंगलवार को वन नेशन वन इलेक्शन बिल को पेश किया गया. विपक्ष के हंगामे के बीच इस बिल पर वोटिंग हुई. यह पहली बार हुआ जब लोकसभा में इलेक्ट्रॉनिक मशीन के जरिए वोटिंग कराई गई. लेकिन इस प्रक्रिया को लेकर कई विपक्षी सांसदों ने हंगामा भी किया. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग पर सवाल खड़े किए.

Advertisement
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह.

मौसमी सिंह / ऐश्वर्या पालीवाल

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

लोकसभा में मंगलवार को वन नेशन वन इलेक्शन बिल को पेश किया गया. विपक्ष के हंगामे के बीच इस बिल पर वोटिंग हुई. यह पहली बार हुआ जब लोकसभा में इलेक्ट्रॉनिक मशीन के जरिए वोटिंग कराई गई. लेकिन इस प्रक्रिया को लेकर कई विपक्षी सांसदों ने हंगामा भी किया. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग पर सवाल खड़े किए. विपक्ष की इस आपत्ति पर गृह मंत्री अमित शाह ने हस्तक्षेप किया.

Advertisement

इलेक्ट्रॉनिक मशीन से वोटिंग पर आपत्ति...

कुछ विपक्षी सांसदों ने इलेक्ट्रॉनिक मशीन से वोटिंग को लेकर आपत्ति जताई. इसपर अमित शाह ने स्पीकर से कहा कि अगर कुछ लोगों को इससे वोटिंग कराने में आपत्ति है तो उन्हें पर्ची दे दी जाए. वहीं, स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों की आपत्ति पर कहा कि आपको इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग की प्रक्रिया भी बताई जाएगी. सेक्रेटरी जनरल आपको पूरी व्यवस्था बताएंगे और ये भी बताएंगे कि अगर गलती से गलत बटन दब गया है तो आप पर्ची से अपना मत दोबारा करेक्ट कर सकते हैं. 

लोकसभा के सेक्रेटरी जनरल ने इसके बाद सदस्यों को पूरी प्रक्रिया बताई. स्पीकर ने कहा कि नई संसद में पहली बार मतदान हो रहा है, ऐसे में इसमें कुछ समस्याएं आ सकती हैं. हम संशोधन भी एलाऊ करेंगे.

यह भी पढ़ें: Parliament Live: 'वन नेशन, वन इलेक्शन' को पेश करने पर लोकसभा में वोटिंग, इलेक्ट्रॉनिक मतदान के बाद अब बांटी जा रही पर्ची

Advertisement

इतनी हुई वोटिंग

इलेक्ट्रॉनिक मशीन से जब वोटिंग कराई गई तो इस बिल के पक्ष में कुल 220 और विपक्ष में 149 वोट पड़े. कुल 369 सदस्यों ने वोट डाला. लेकिन जब पर्ची से वोटिंग हुई तो इस बिल के पक्ष में 269 सांसदों ने मतदान किया जबकि इसके खिलाफ 198 सांसदों ने वोटिंग की. बता दें कि कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 'संविधान (129वां संशोधन) विधेयक 2024' लोकसभा में पेश किया. वहीं, राज्यसभा में आज भी संविधान पर चर्चा जारी है. बीजेपी ने लोकसभा और राज्यसभा, दोनों ही सदनों के अपने सदस्यों को तीन लाइन का व्हिप जारी कर सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है. कई विपक्षी दलों ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल को  संविधान विरोधी बताया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement