तमिलनाडु के दौरे पर अमित शाह, देर रात पहुंचे मदुरै, बीजेपी स्टेट कोर कमेटी की बैठक की करेंगे अध्यक्षता

अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि मैं तमिलनाडु के जोशीले कार्यकर्ताओं से मिलने और रविवार को आयोजित होने वाले विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं. इस दौरे को लेकर बीजेपी नेताओं में खासा उत्साह देखा गया.

Advertisement
अमित शाह देर रात मदुरै पहुंचे अमित शाह देर रात मदुरै पहुंचे

aajtak.in

  • मदुरै ,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:36 AM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार देर शाम तमिलनाडु के मदुरै पहुंचे, जहां वे राज्य बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. साथ ही राज्य, जिला और मंडल स्तर के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. मदुरै पहुंचने पर तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष नागेन्द्रन, वरिष्ठ नेता तमिलिसाई सुंदरराजन और अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि मैं तमिलनाडु के जोशीले कार्यकर्ताओं से मिलने और रविवार को आयोजित होने वाले विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं. इस दौरे को लेकर बीजेपी नेताओं में खासा उत्साह देखा गया.

Advertisement

तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के आगमन से हमारे सभी कार्यकर्ता और नेता उत्साहित हैं, जब भी अमित शाह तमिलनाडु आते हैं, डीएमके में घबराहट देखने को मिलती है, उनकी गलत नीतियों को जनता के सामने लाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अमित शाह का मार्गदर्शन पार्टी को 2026 के विधानसभा चुनावों के लिए मजबूत बनाएगा और सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत से जुटने को तैयार हैं.

इस बीच निर्वाचन आयोग ने असम और तमिलनाडु की राज्यसभा की द्विवार्षिक सीटों के लिए 19 जून को चुनाव कराने की घोषणा की है. अमित शाह के इस दौरे को तमिलनाडु में पार्टी की पकड़ मजबूत करने और विपक्षी दल डीएमके के खिलाफ रणनीति बनाने के तौर पर देखा जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement