तीन पीढ़ियों से चीन प्रेम चल रहा है... उसी में सलमान खुर्शीद का दूसरा हिस्सा आएगा, बोले अमित शाह

अमित शाह ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार का तीन पीढ़ियों से चीन प्रेम चल रहा है. उन्होंने दावा किया कि ऑल इंडिया रेडियो (AIR) पर तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने असम को 'गुडबाय (बाय-बाय)' कहा था जो रिकॉर्ड में दर्ज है.

Advertisement
अमित शाह और सलमान खुर्शीद. (Photo: PTI) अमित शाह और सलमान खुर्शीद. (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि जवाहरलाल नेहरू, सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तीन पीढ़ियों में चीन प्रेम चल रहा है. उन्होंने पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम पर भी निशाना साधा और पूछा कि उन्होंने क्यों पाकिस्तान को आतंकवादियों को भेजने के मामले में क्लीन चिट दी. शाह ने यह बयान संसद में एक जोरदार बहस के दौरान दिया, जिसमें विपक्षी सांसदों ने उनके बयानों का विरोध भी किया.

Advertisement

सदन में बोलते हुए अमित शाह ने 1962 के भारत-चीन युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि उस वक्त अक्साई चिन को चीन के हवाले कर दिया गया था.

'नेहरू ने छोड़ दिया था असम और अरुणाचल'

उन्होंने दावा किया कि ऑल इंडिया रेडियो (AIR) पर तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने असम को 'गुडबाय (बाय-बाय)' कहा था जो रिकॉर्ड में दर्ज है. इस बयान पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कड़ा विरोध जताया.

शाह ने कहा, '1962 में असम और अरुणाचल प्रदेश को नेहरू ने छोड़ दिया था, लेकिन मोदी सरकार में चीन एक इंच जमीन भी नहीं ले सका.'

अमित शाह ने सलमान खुर्शीद पर कसा तंज

अमित शाह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद पर भी तंज कसा. उन्होंने 2012 में सलमान खुर्शीद के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि बटला हाउस मुठभेड़ की तस्वीरें देखकर सोनिया गांधी फूट-फूटकर रोई थीं.

Advertisement

शाह ने कहा, 'मैंने सलमान खुर्शीद को सोनिया गांधी के घर से निकलते वक्त टीवी पर रोते देखा था. अगर रोना ही था तो शहीद मोहन चंद शर्मा के लिए रोना चाहिए था, न कि आतंकवादियों के लिए.' उन्होंने दावा किया कि खुर्शीद का वह इंटरव्यू उनके मोबाइल फोन में सेव है और वह इसे संसद में किसी भी वक्त दिखा सकते हैं.

शाह ने राहुल गांधी को दी चुनौती

शाह ने कांग्रेस शासनकाल में हुए आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी को चुनौती दी कि वे बताएं कि उनकी सरकार ने उन हमलों के खिलाफ क्या कार्रवाई की थी.

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के शासन में दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकवादी देश से भाग गए. राहुल गांधी को सदन में बताना चाहिए कि उनकी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ क्या कदम उठाए.'

'सेना ने मार गिराए हमले का आतंकी'

गृह मंत्री ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले का भी उल्लेख किया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. उन्होंने कहा कि इस हमले के दोषियों को भारतीय सेना ने मार गिराया है.

शाह ने कहा, 'अब मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है, और न ही विपक्ष को सवाल पूछने चाहिए.' उन्होंने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

'ये देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ था'

इसके अलावा उन्होंने पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम पर निशाना साधते हुए पूछा कि उन्होंने क्यों पाकिस्तान को आतंकवादियों को भेजने के मामले में क्लीन चिट दी. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान से आए आतंकवादियों को लेकर चिदंबरम ने बयान दिया था कि ये आतंकी पाकिस्तान से नहीं भेजे गए. ये देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ था.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement