ऑपरेशन सिंदूर पर तीनों सेनाओं के महानिदेशकों ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान सेना ने बताया कि हमारा एयर डिफेंस सिस्टम दीवार की तरह खड़ा रहा और पाकिस्तान की ओर से किए गए हर हमले को नाकाम कर दिया. इस दौरान सेना ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से इस्तेमाल किए गए तुर्की निर्मित ड्रोन को भी मार गिराया गया है.
अगले मिशन के लिए तैयार सेना
डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑपरेशन (DGAO) एके भारती ने इस दौरान कहा कि हमारे सभी मिलिट्री बेस, सिस्टम पूरी तरह से ऑपरेशनल हैं और भविष्य में जरूरत पड़ने पर अपने अगले मिशन के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमने जो फोटो दिखाए हैं उनसे जाहिर होता है कि तुर्की के ड्रोन हों या फिर कहीं और के भी ड्रोन हों, हमारे काउंटर ड्रोन सिस्टम पूरी तरह से सक्षम हैं. साथ ही ड्रोन को काउंटर करने की जो हमारी स्वदेशी टेक्नोलॉजी है, उसने दिखा दिया है, हम किसी भी तकनीकी का मुकाबला कर सकते हैं, आपने तस्वीरों में हश्र देख भी लिया होगा.
ये भी पढ़ें: चाइना मेड मिसाइलें नाकाम रहीं, तुर्की के ड्रोन को हमने मार गिराया... सबूत दिखाकर बोले एयर मार्शल एके भारती
एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ है, इसलिए हमने पहले आतंकी ठिकानों पर ही हमला किया था. लेकिन पाकिस्तान ने आतंकवादियों का साथ देना सही समझा. इसलिए पाकिस्तान ने इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बना लिया. तब जाकर हमारे लिए उनको जवाब देना जरूरी हो गया. उन्होंने आगे कहा कि हमने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की. भारत के डिफेंस सिस्टम को भेदना नामुमकिन है. पाकिस्तान की ओर से दागी गईं चीनी मिसाइलें भी फेल साबित हुई हैं.
पहलगाम तक पाप का घड़ा भर गया
डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि पाकिस्तान के ड्रोन और हथियारों की कोशिशें नाकाम हुईं और जो बचे ड्रोन थे, उन्हें मार गिराया गया. मैं BSF की भी सराहना करना चाहता हूं. पहरा देने वाले आखिरी जवान तक हमारे इस अभियान में शामिल हुए और बहादुरी के साथ हमारा साथ दिया. इसके कारण पाकिस्तान की नापाक हरकतों का विनाश किया गया. जनरल घई ने कहा कि जब हौसले बुलंद हों, तो मंजिलें भी कदम चूमती हैं.
ये भी पढ़ें: 'पहलगाम तक पाप का ये घड़ा भर चुका था...', पाकिस्तान को सबक सिखाने वाली इंडियन आर्मी की हुंकार
उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों से आतंकियों की गतिविधियों में बदलाव आ रहा है. हमारी मिलिट्री के साथ-साथ हमारे बेकसूर नागरिक, जो अपना बचाव करने में असफल थे, उन पर भी हमले हो रहे हैं. साल 2024 में जम्मू में शिवखोरी मंदिर जाते हुए तीर्थयात्रियों पर हमले और इस साल अप्रैल में पहलगाम में पर्यटकों पर हमला इस खतरनाक ट्रेंड का उदाहरण हैं. पहलगाम तक पाप का ये घड़ा भर चुका था, उसके बाद जो हुआ, उसके बारे में हम विस्तार से बात कर चुके हैं. हमने एयरस्ट्राइक की और हमें पूरा अंदेशा था कि पाकिस्तान का वार भी होगा इसलिए हमने अपने एयर डिफेंस को तैयार रखा था.
aajtak.in