रामनवमी से सबक... हनुमान जयंती पर पूरे देश में अलर्ट, जानें बंगाल-दिल्ली से लेकर शहर-शहर क्या हैं इंतजाम

पूरा देश आज हनुमान जयंती मनाएगा. जगह-जगह शोभायात्रा निकाली जाएंगी. रामनवमी की तरह इस बार भी कहीं कोई हिंसा न भड़क जाए, इसलिए गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट किया है. साथ ही सभी को एडवाइजरी जारी की है. बिहार और बंगाल में सुरक्षा बलों को खास तौर पर अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.

Advertisement
पूरे देश में आज मनाई जाएगी हनुमान जयंती (फाइल फोटो) पूरे देश में आज मनाई जाएगी हनुमान जयंती (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

देश में 30 मार्च को रामनवमी पर कई राज्यों में हिंसा भड़क गई थी. पश्चिम बंगाल और बिहार में हालात सबसे बुरे थे. हिंसा में कई लोग जख्मी हो गए थे. उपद्रवियों ने दर्जनों वाहन जला दिए थे, दुकानों-घरों में जमकर तोड़फोड़ की थी. कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे. दहशत के कारण लोग पलायन तक कर गए थे. आज हनुमान जयंती है लेकिन इस बार हर जगह अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है. हनुमान जयंती पर केंद्र सरकार भी खास  नजर बनाए हुए है. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कहा है. मंत्रालय ने कहा कि देश में जहां-जहां धारा-144 लागू की गई है, उन इलाकों में शोभायात्रा न निकालने दी जाए. 

Advertisement

मंत्रालय ने ट्वीट किया- "गृह मंत्रालय की ओर से हनुमान जयंती पर एडवाइजरी जारी कर राज्य सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले लोगों की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. राज्य ऐसे हर तत्व पर नजर रखे, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका हो सकती है. जानते हैं राज्यों में क्या है तैयारी.

दिल्ली में पुलिस का मार्च, पैरा मिलिट्री फोर्स भी तैनात

दिल्ली पुलिस हनुमान जयंती को लेकर अलर्ट है. पुलिस ने एक दिन पहले जहांगीरपुरी इलाके में फ्लैग मार्च निकाला. इलाके में पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात हैं. विश्व हिंदू परिषद इसी इलाके से शोभायात्रा निकालेगी. दरअसल पिछले साल 16 अप्रैल को इसी इलाके में हनुमान जयंती की शोभा यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में 9 लोग जख्मी हो गए थे. 

Advertisement

'बंगाल सरकार केंद्र से मांगें अर्धसैनिक बल, बयानबाजी से परहेज करें नेता', कलकत्ता हाईकोर्ट का आदेश

बंगाल में केंद्रीय सुरक्षाबलों की तीन कंपनियों की तैनाती

पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर भड़की हिंसा से सीख लेते हुए सीएम ममता बनर्जी ने तीन अति संवेदनशील इलाकों कोलकाता, चंदानगर और बैरकपुर में केंद्रीय सुरक्षा बलों की एक-एक कंपनी को तैनात करने का फैसल किया है. हालांकि उन्होंने कलकत्ता हाई कोर्ट की फटकार के बाद यह कदम उठाया है. दरअसल हाई कोर्ट ने सरकार से सवाल किया था कि हनुमान जयंती को लेकर क्या इंतजाम हैं? इसके बाद कोर्ट ने ममता सरकार को निर्देश दिया कि अगर बंगाल पुलिस हालात नहीं संभाल पा रही है तो पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया जाए, जहां-जहां धारा 144 लागू हो, वहां से किसी तरह की शोभायात्रा या जुलूस न निकाला जाए. वहीं ममता बनर्जी ने भी लोगों से अपील की है कि बंगाल शांति की धरती है, हनुमान जयंती का पर्व सब लोग प्रेम से मनाएं. विश्व हिंदू परिषद हनुमान जयंती पर प्रदेश में करीब 500 जगहों पर पूजा-अर्चना करेगी.

110 साल पुरानी लाइब्रेरी और मदरसा... जल गईं 4500 किताबें, बिहारशरीफ हिंसा की Ground Report

बिहार: 'इस बार गड़बड़ी की तो नहीं छोड़ेंगे'

बिहार में बिहारशरीफ और सासाराम में हुई हिंसा के बाद नीतीश सरकार अलर्ट है. आरजेडी ने कहा है कि इस बार जो भी गड़बड़ी करेगा बिहार सरकार उसे छोड़ेगी नहीं. सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पटना के हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के मौके पर भव्य कार्यक्रम होता है, ऐसे में वहां पर सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए जा रहे हैं. राज्य सरकार के मंत्री भी दावा कर रहे हैं कि इस बार नाम रामनवमी जैसी हिंसा नहीं होगी. वहीं पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नालंदा-सासाराम में एकपक्षीय गिरफ्तारी हो रही है. इस बार भी हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी. हम भगवान हनुमान से प्रार्थना करेंगे कि सरकार हनुमान भक्तों पर एकतरफा कार्रवाई बंद करे. वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भी कहा कि हनुमान जयंती मनाएंगे. सभी बजरंगबली बनकर रावण के अनुयायी को ध्वस्त करेंगे. सत्ता में बैठे लोग राम से नफरत करने वाले रावण हैं.

Advertisement

रामनवमी पर हिंसा: मुस्लिम देशों के संगठन OIC का कड़ा बयान, मोदी सरकार ने दिया जवाब

महाराष्ट्र: हनुमान जयंती से पहले अहमदनगर में बवाल

महाराष्ट्र में रामनवमी के चार दिन बाद अब अहमदनगर में दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों के बीच जमकर पथराव और मारपीट की घटना हुई. बताया जा रहा है कि झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद माहौल बिगड़ गया. फिलहाल पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है. इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में पेट्रोलिंग तेज कर दी है. इसके अलावा पुलिस की एक टीम को भी इलाके में तैनात कर दिया गया है. पुलिस जोर देकर कह रही है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त है और किसी तरह की हिंसा नहीं होने दी जाएगी.

यूपी में खुफिया तंत्र एक्टिव, उपद्रवियों पर नजर 

यूपी में भी पुलिस और खुफिया तंत्र को एक्टिव कर दिया गया है. वह हनुमान जयंती पर किसी भी तरह की आशंका के मद्देनजर उपद्रवियों पर नजर रखे हुए हैं. स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि हनुमान जयंती समेत सभी आगामी त्योहारों पर कड़े सुरक्षा प्रबंधों के लिए पहले ही पुलिस को अलर्ट कर दिया यगा है. पुलिस लगातार फुट पेट्रोलिंग कर रही है. मिश्रित आबादी और संवेदनशील जगहों पर पुलिस की कड़ी निगरानी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि हम हर हाल में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखेंगे.

Advertisement

बंगाल में भड़की हिंसा तो पुलिस व्यवस्था पर उठे सवाल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

झारखंड में हनुमान मूर्ति क्षतिग्रस्त, पुलिस मुस्तैद

झारखंड के साहिबगंज में आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई है. यहां के पटेल चौक में हनुमानजी की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया. इससे नाराज लोगों ने तीन घंटे तक एनएच 80 को जाम कर दिया गया. बहरहाल पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत करा दिया था. पुलिस लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. वहीं अब हनुमान जयंती को देखते हुए इलाके में पुलिस बल बढ़ा दिया गया है. उपद्रवी कोई हरकत न कर दें, इसलिए लगातार गश्त कर रहे हैं.

तेलंगाना: संवेदनशील जिलों में शिविर लगाने का आदेश

तेलंगाना में हनुमान जयंती के जुलूसों को देखते हुए पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. सरकार ने डीआईजी और उससे ऊपर के रैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को जुलूसों की निगरानी करने और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जिलों में जरूरत पड़ने पर शिविर लगाने को कहा. हैदराबाद में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल सुबह 11:30 बजे गोवलीगुडा राम मंदिर से जुलूस निकालेगा. इस शोभायात्रा में करीब पांच हजार लोगों के शामिल होंगे का अनुमान है. इसके अलावा शहर के अलग-अलग इलाकों में छोटे-छोटे जुलूस भी निकाले जाएंगे. अधिकारियों को सोशल मीडिया सामग्री की निगरानी के लिए विशेष दल बनाने और गड़बड़ी करने वालों पर तत्काल कार्रवाई शुरू करने के लिए कहा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement