विदाई भाषण के दौरान पति सुनक के साथ आईं अक्षता मूर्ति ने पहनी ऐसी ड्रेस, होने लगीं ट्रोल

ब्रिटेन के आम चुनाव में ऋषि सुनक की अगुवाई वाली कंजर्वेटिव पार्टी को करारी हार मिली है. यहां 14 साल से सत्ता से बाहर लेबर पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की. इसके बाद ऋषि सुनक ने अपने विदाई भाषण में अपनी हार स्वीकार की. इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति का ड्रेस ट्रोलर के निशाने पर आ गया.

Advertisement
अक्षता मूर्ति, ऋषि सुनक अक्षता मूर्ति, ऋषि सुनक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

ब्रिटेन के चुनाव में ऋषि सुनक की अगुवाई वाली कंजर्वेटिव पार्टी की हार के मुद्दे पर चर्चा के बीच सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी बहस का मुद्दा बन गईं. पार्टी की हार के बाद सुनक ने डाउनिंग स्ट्रीट पर अपने दफ्तर के बाहर खड़े होकर विदाई भाषण दिया. उनके पीछे उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी खड़ी थीं.

अक्षता मूर्ति ने ब्लू, व्हाइट और रेड पैटर्न का ड्रेस पहन रखा था, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई. किसी ने ड्रेस के यूनिक पैटर्न तो किसी ने ड्रेस के कलर कॉम्बिनेशन पर बात की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इकोनॉमी से लेकर हेल्थ सर्विसेस तक... 14 साल बाद कंजर्वेटिव से क्यों छिनी सत्ता? जानें सुनक की हार के 5 बड़े कारण

अक्षता मूर्ति ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

एक सोशल मीडिया यूजर ने अक्षता मूर्ति की ड्रेस की कीमत पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "अक्षता मूर्ति का ड्रेस एक स्टीरियोग्राम है और अगर आप काफी देर तक तिरछी नजर से देखेंगे तो आप एक हवाई जहाज को कैलिफोर्निया के लिए रवाना होते हुए पाएंगे." ट्रोलर ने यह भी लिखा, "अक्षता मूर्ति के ड्रेस पर एक क्यूआर कोड भी है, जिससे आपको डिज्नीलैंड का फास्ट पास मिल सकता है."

Image - AFP

अक्षता मूर्ति ने 42000 रुपये की ड्रेस पहनी थी

दरअसल, अक्षता मूर्ति ने 395 पाउंड या रुपये में कहें तो 42000 रुपये से ज्यादा का ड्रेस पहन रखा है. आपको बता दें कि ऋषि सुनक ब्रिटिश इतिहास में प्रधानमंत्री पद संभालने वाले सबसे अमीर शख्स हैं. उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति अरबपति नारायण मूर्ति की बेटी हैं, जो इन्फोसिस के फाउंडर हैं. संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनक पति-पत्नी के पास अनुमानित 651 मिलियन डॉलर की संपत्ति है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Keir Starmer Net Worth: गरीबी में पले-बढ़े हैं ब्रिटेन के नए PM स्टार्मर, संपत्ति में ऋषि सुनक से काफी पीछे, इतनी है नेटवर्थ

Image - AFP

हाथ में छाता लिए नजर आई थीं अक्षता मूर्ति

कुछ सोशल मीडिया यूजर ने अक्षता मूर्ति के हाथ में छाते पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. एक ने लिखा, "ऋषि सुनक अपना विदाई भाषण दे रहे हैं जबकि उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति छाता लेकर पीछे घूम रही हैं, यह काफी अजीब है?"

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement