'राहुल गांधी की यात्रा से पहले सीटों का बंटवारा हो गया तो ठीक, वरना...', कांग्रेस के सामने अखिलेश यादव की शर्त!

अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा पहुंचने के पहले सीटों का बंटवारा हो गया तो वो भी यात्रा में दिखाई देंगे लेकिन अगर सीटों का बटवारा नहीं हुआ तो सपा नहीं खड़ी दिखाई देगी.

Advertisement
अखिलेश यादव, राहुल गांधी अखिलेश यादव, राहुल गांधी

कुमार अभिषेक

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

अखिलेश यादव शनिवार को बलिया में थे और बलिया में जिन सवालों के उन्होंने जवाब दिए उन सवालों से उत्तर प्रदेश की सियासत में भूचाल आना तय है. इस दौरान जब अखिलेश से पूछा गया कि क्या वह उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल होंगे तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया कि अगर इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारा हो जाएगा तो यात्रा में भी शामिल हो जाएंगे.

Advertisement

बता दें कि, अखिलेश यादव से जब पत्रकारों ने  पूछा कि "जिस तरह से राहुल गांधी यहां  न्याय यात्रा लेकर आ रहे हैं, क्या लगता है कि ये यात्रा कांग्रेस की यात्रा है या फिर इंडिया गठबंधन यात्रा है"?

राहुल गांधी की यात्रा पर क्या है सपा का रुख?
इस पर अखिलेश यादव ने इशारों में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा पहुंचने के पहले सीटों का बंटवारा हो गया तो वो भी यात्रा में दिखाई देंगे लेकिन अगर सीटों का बटवारा नहीं हुआ तो सपा नहीं खड़ी दिखाई देगी. राहुल पर पूछे गए सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा, 'सभी लोग खास करके सभी कैंडिडेट मजबूती के साथ उनकी यात्रा में खड़े दिखाई देंगे. यानी अभी तो ये काँग्रेस की यात्रा है,और हमें उम्मीद है कि जितने भी विपक्ष के दल हैं, जो कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन करके लड़ना चाहते हैं, यात्रा से पहले उनके बीच सभी प्रदेशों की सीट का बंटवारा हो जाएगा, जिससे लड़ाई और मजबूती से लड़ी जा सके"

Advertisement

सभी दल चाहते हैं सीट का बंटवारा पहले होः अखिलेश यादव
जब यह सवाल पूछा गया कि क्या यात्रा में आप शामिल होंगे? अखिलेश यादव ने कहा" मैंने  आपके सवाल का जवाब दे दिया है. यात्रा हो रही है, अच्छी बात है लेकिन सभी दल ये चाहते हैं कि यात्रा से पहले टिकट बंटवारा हो, सीट बंटवारा हो और जब सीट बंटवारा हो  जाएगा तो यात्रा में भी बहुत से लोग अपने आप सहयोग करने निकल पड़ेंगे, क्योंकि जो प्रत्याशी चुनाव लड़ने  वाला होगा पूरी जिम्मेदारी से वहाँ खड़ा दिखाई देगा.

मायावती को लेकर दिया ये जवाब
हालांकि, अखिलेश यादव ने मायावती के सवाल पर अलग ही जवाब दिया. जब उनसे पूछा गया कि इस चुनाव में जिस तरह से इंडिया गठबंधन मायावती को भी जोड़ना चाहता है तो क्या अगर मायावती इस गठबंधन में जुड़ती हैं तो ये इंडिया गठबंधन के लिए किस तरह फायदेमंद होगा? इस पर अखिलेश यादव ने छूटते ही कहा , "उसके बाद का भरोसा आप दिलाओगे. बात भरोसे की है, आप में से कौन भरोसा दिलाएगा? अगर वो आती हैं तो क्या उनके शामिल रहने का भरोसा कौन दिलाएगा.

अफजाल अंसारी को लेकर दिया बड़ा संकेत
अखिलेश यादव से जब पूछा गया अफजाल अंसारी के बेटे की शादी में जिस तरह से पूरा समाजवादी पार्टी का कुनबा वहाँ मौजूद था तो ये राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अफजाल अंसारी को गाजीपुर से समाजवादी पांच टिकट देगी. इसमें कितनी सच्चाई है? अखिलेश यादव ने कहा, देखिए सच्चाई और हकीकत में कोई   फर्क नहीं. जो आप सोच रहे हैं वही बात है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement