Air India की सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, मंगोलिया में करानी पड़ी लैंडिंग

एयर इंडिया ने कहा कि मंगोलिया के उलानबटार एयरपोर्ट पर विमान सुरक्षित रूप से उतर गया और उसकी तकनीकी जांच की जा रही है. सभी यात्रियों को सहायता प्रदान की जा रही है तथा आगे की यात्रा की व्यवस्था की जा रही है.

Advertisement
एयर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण मंगोलिया डायवर्ट करना पड़ा. (Photo: X/@AirIndia) एयर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण मंगोलिया डायवर्ट करना पड़ा. (Photo: X/@AirIndia)

नागार्जुन

  • कोलकाता ,
  • 03 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को रविवार को मंगोलिया के उलानबटार इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एहतियातन उतारना पड़ा. चालक दल को उड़ान के दौरान विमान में तकनीकी समस्या का पता चला, जिसके बाद यह कदम उठाया गया. एयर इंडिया ने एक बयान जारी करके बताया कि कोलकाता से उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI174 की मंगोलिया के उलानबटोर में सेफ लैंडिंग कराई गई और अभी उसकी तकनीकी जांच चल रही है.

Advertisement

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, 'हम सभी यात्रियों की सहायता के लिए अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और सभी को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. इस अप्रत्याशित स्थिति के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. एयर इंडिया के लिए यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.'

जेद्दा-हैदराबाद फ्लाइट मुंबई डायवर्ट 

एक अलग घटना में, इंडिगो एयरलाइन की जेद्दा से हैदराबाद जाने वाली एक उड़ान को शनिवार को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया, क्योंकि एयरलाइन को सुरक्षा संबंधी धमकी मिली थी. एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, '1 नवंबर, 2025 को जेद्दा से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की उड़ान 6E68 को सुरक्षा खतरे के बाद मुंबई डायवर्ट कर दिया गया. स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार, हमने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया और विमान को आगे के संचालन के लिए मंजूरी देने से पहले आवश्यक सुरक्षा जांच में उनका पूरा सहयोग किया.'

Advertisement

एयरलाइन ने आगे बताया कि सभी यात्रियों को रिफ्रेशमेंट उपलब्ध कराया गया और विमान की सुरक्षा जांच के दौरान उन्हें जानकारी दी जाती रही. इंडिगो ने एक बयान में कहा, हमेशा की तरह यात्रियों, चालक दल और विमान की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement