गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान AI171 12 जून की दोपहर को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. अब इस घटना के बाद पहली बार शनिवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए उड्डयन मंत्रालय के सचिव समर कुमार सिन्हा ने बताया कि एअर इंडिया के इस विमान ने 12 जून को दोपहर 1.39 बजे अहमदाबाद से टेकऑफ किया था और कुछ ही सेकंड में 650 फीट की ऊंचाई पर पहुंचकर विमान सिंक करने लगा यानी ऊंचाई खोने लगा. इस विमान में 242 लोग सवार थे जिसमें 230 यात्री, दो पायलट और 10 क्रू मेंबर थे. एक बजकर 39 मिनट पर पायलट ने अहमदाबाद के एटीसी को MAYDAY यानी फुल इमरजेंसी की सूचना दी थी. जब एटीसी ने विमान से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका कोई जवाब नहीं मिला. इसके ठीक एक मिनट बाद हमारे एयरपोर्ट से लगे मेघाणीनगर जो हवाईअड्डे से दो किलोमीटर की दूरी पर हैं, वहां पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
उन्होंने बताया कि विमान ने इस दुर्घटना से पहले पेरिस से दिल्ली और दिल्ली से अहमदाबाद की यात्रा बिना किसी घटना के पूरी की थी. दुर्घटना के कारण रनवे को 2.30 बजे बंद कर दिया गया और सारे प्रोटोकॉल पूरा करने के बाद शाम पांच बजे सीमित उड़ानों के लिए रनवे को खोल दिया गया. तीन-साढ़े तीन बजे के आसपास हमारे नागरिक उड्डयन मंत्रालय की पूरी टीम और मंत्री कंट्रोल रूम पहुंचे और शाम छह बजे के आसपास पूरी टीम घटनास्थल पर मौजूद थे.
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि बीते दो दिन बहुत मुश्किल भरे रहे, विशेष रूप से नागरिक उड्डयन मंत्रालय और सभी के लिए. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर जो घटना हुई. उसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस घटना में जिन लोगों ने अपनों को खो दिया है, उनके साथ मेरी संवेदनाएं हैं. मैंने सड़क दुर्घटना में अपने पिता को खोया है इसलिए मैं इस दुख को समझ सकता हूं, जो लोग इस वक्त महसूस कर रहे हैं. यह घटना हम सबके लिए काफी शॉकिंग थी. मैं निजी तौर पर घटनास्थल पर गया और स्थिति का जायजा लिया.
नायडू ने कहा कि बीते दो दिन सभी के लिए काफी बुरे रहे. मैं निजी तौर पर घटनास्थल पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया. जैसे ही हम घटनास्थल पर पहुंचे तो हमने उस भयावह मंजर को अपनी आंखों से देखा. यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. हमने इस मामले की जांच के लिए गृह सचिव की अगुवाई में उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है. हम हर पहलू से हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं. ऐसे हादसे भविष्य में नहीं हो इसके लिए काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पायलट ने इमरजेंसी की सूचना दी थी. कल शाम पांच बजे ब्लैक बॉक्स को बरामद किया गया. ब्लैक बॉक्स की जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल सकेगा. ब्लैक बॉक्स को डिकोड किया जा रहा है. तीन महीने में जांच टीम अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. डीजीसीए और आईबी के अधिकारी भी जांच में जुटे हैं. हमने घटनास्थल को सील कर दिया है और ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है. ब्लैक बॉक्स की जांच से कई जानकारी सामने आएगी. हमें AAIB की जांच के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.
बता दें कि 12 जून को एअर इंडिया के प्लेन क्रैश की घटना में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 270 हो गई है.
अनमोल नाथ / अमित भारद्वाज