टेक ऑफ से ठीक से पहले धुएं से भर गई Air India Express की फ्लाइट, उड़ान रद्द

Air India Express की मस्कट से कोचीन तक की फ्लाइट को विमान में धुआं दिखने के बाद रद्द कर दिया गया. बताया जा रहा है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 442 मस्कट से कोचीन के लिए उड़ान भरने वाली थी. तभी फ्लाइट में धुआं दिखने लगा. इसके बाद टेक ऑफ रद्द कर दिया गया.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

Air India Express की मस्कट से कोचीन तक की फ्लाइट को विमान में धुआं दिखने के बाद रद्द कर दिया गया. बताया जा रहा है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 442  मस्कट से कोचीन के लिए उड़ान भरने वाली थी. तभी फ्लाइट में धुआं दिखने लगा. इसके बाद टेक ऑफ रद्द कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि Air India Express के विमान के पीछे खड़े विमान द्वारा धुआं निकलने की शिकायत की गई. इसके बाद टेक ऑफ को टाल दिया गया. हादसे के वक्त विमान में 147 यात्री और क्रू मेंबर्स मौजूद थे. हालांकि, सभी सुरक्षित हैं. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, उड़ान में 141 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स मौजूद थे. हालांकि, सभी सुरक्षित हैं. वहीं, इंजीनियर्स की टीम विमान की जांच कर रही है. इस घटना के बाद Air India Express यात्रियों के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था कर रहा है. ताकि यात्रियों को मस्कट से कोचीन लाया जा सके.

घटना पर डीजीसीए के भी बयान सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि मस्कट हवाई अड्डे के रनवे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान (कोचीन के लिए) के इंजन नंबर 2 में धुआं दिखने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. यात्रियों के लिए राहत उड़ान की व्यवस्था की जा रहे रही है. हम घटना की जांच करेंगे और उचित कार्रवाई भी करेंगे. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement