आगरा: पैराशूट न खुलने से एयरफोर्स अफसर की मौत, स्काई डाइविंग के वक्त हुआ हादसा

वायुसेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'आईएएफ की आकाश गंगा स्काईडाइविंग टीम के एक पैरा जंप प्रशिक्षक की आज आगरा में डेमो ड्रॉप के दौरान लगी चोटों के कारण मृत्यु हो गई. वायुसेना इस क्षति पर गहरा शोक व्यक्त करती है.'

Advertisement
स्काईडाइविंग के दौरान पैरा जंप इंस्ट्रक्टर की मौत स्काईडाइविंग के दौरान पैरा जंप इंस्ट्रक्टर की मौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:53 AM IST

भारतीय वायु सेना की आकाश स्काईडाइविंग टीम के एक पैरा जंप इंस्ट्रक्टर (प्रशिक्षक) की शनिवार को आगरा में "डेमो ड्रॉप" के दौरान लगी चोट के कारण मौत हो गई. इस घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दुख जताया है. 

पुलिस के अनुसार, वारंट ऑफिसर रामकुमार तिवारी (41) ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे हेलीकॉप्टर से छलांग लगाई, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण उनका पैराशूट वक्त पर नहीं खुला, जिससे वे सीधे जमीन पर गिर गए. सूत्रों ने बताया कि अधिकारी की मौत सैन्य अस्पताल में हुई.

Advertisement

हादसे पर एयरफोर्स ने ये कहा

सहायक पुलिस आयुक्त विनायक भोसले ने बताया, 'दोपहर करीब 12 बजे सैन्य अस्पताल से मौत की सूचना मिली. सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.'

वायुसेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'आईएएफ की आकाश गंगा स्काईडाइविंग टीम के एक पैरा जंप प्रशिक्षक की आज आगरा में डेमो ड्रॉप के दौरान लगी चोटों के कारण मृत्यु हो गई. वायुसेना इस क्षति पर गहरा शोक व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती है तथा दुख की इस घड़ी में उनके साथ मजबूती से खड़ी है.'

अखिलेश यादव ने जताया दुख

वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना पर दुख जताते हुए एक्स पर एक पोस्ट में कहा,  “पहले गुजरात के जामनगर में एक फाइटर जेट के क्रैश होने से एक फ्लाइट लेफ्टिनेंट की मृत्यु और अब आगरा में पैराशूट न खुलने से एक वायु सेना के अफसर की मृत्यु का समाचार बेहद दुखदायी है.” 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, “सुरक्षा से समझौता प्राणघातक साबित होता है. इन मामलों में हर स्तर पर गुणवत्ता की गहन-गंभीर जांच हो, जिससे भविष्य में ऐसे दुर्घटनाओं का दोहराव न हो. श्रद्धाजंलि!”

बता दें कि बुधवार को गुजरात के जामनगर में वायुसेना का जगुआर फाइटर विमान एक ट्रेनिंग फ्लाइंग के दौरान क्रैश हो गया था. इस हादसे में पायलट सिद्धार्थ यादव शहीद हो गए. हादसे से पहले उन्होंने अपने साथी को सुरक्षित बाहर निकलने का समय दिया और विमान को घनी आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले गए, जिससे कई लोगों की जान बच गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement