Agnipath Scheme: 'अग्निपथ' के खिलाफ तीन याचिकाएं दायर, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से की यह गुजारिश

Agnipath Scheme: 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ तीन याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर हो चुकी हैं. इस बीच केंद्र सरकार ने SC से एक गुजारिश की है.

Advertisement
अग्निपथ योजना का विरोध करते युवा अग्निपथ योजना का विरोध करते युवा

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST
  • अग्निपथ योजना के खिलाफ तीन याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर
  • राकेश टिकैत ने 24 जून को भारत बंद बुलाया

Agnipath Scheme Protests: अग्निपथ योजना का विरोध थमता नहीं दिख रहा है. सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन के बाद अब मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. अग्निपथ स्कीम के खिलाफ तीसरी याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हो चुकी है. इसपर केंद्र सरकार ने भी केवियट दाखिल कर दी है. बता दें कि युवा और कई राजनीतिक संगठन सेना में भर्ती की इस नई योजना का विरोध कर रहे हैं, उनकी मांग है कि यह योजना लागू ना की जाए.

Advertisement

अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली तीसरी याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हो चुकी है. इसपर केंद्र सरकार ने केवियट याचिका दाखिल की है.

तीनों याचिकाएं वकीलों ने ही दाखिल की हैं. विशाल तिवारी, एमएल शर्मा और अब हर्ष अजय सिंह ने ये याचिकाएं दाखिल की हैं. केंद्र सरकार ने केविएट दाखिल कर कहा है कि कोर्ट इस मुद्दे पर कोई भी निर्णय लेने से पहले केंद्र का पक्ष भी अवश्य सुने.

यह भी पढ़ें - Agneepath: नहीं थम रहा बवाल, तीनों सेना प्रमुख से मिलेंगे पीएम, राकेश टिकैत ने 24 जून को बुलाया भारत बंद

बता दें कि केंद्र सरकार सेना में भर्ती के लिए नई स्कीम आई है. इसे अग्निपथ योजना नाम दिया गया है. इसमें चार साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा, जिसमें शुरुआती छह महीने ट्रेनिंग के होंगे. हर बैच के 25 फीसदी अग्निवीरों को भारतीय सेना में स्थाई रूप से (15 साल और) रख लिया जाएगा. वहीं बाकी अग्निवीर रिटायर हो जाएंगे. रिटायर होने पर उनको करीब 12 लाख रुपये की जमा राशि भी मिलेगी, जिसके जरिये वे कोई अन्य काम कर सकते हैं.

Advertisement

साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल तक की उम्र के लोग अग्निपथ योजना के तहत भर्ती हो सकते हैं. पहले साल सरकार ने दो साल की छूट भी दी है. मतलब इस बार 23 साल तक के युवा अप्लाई कर सकते हैं. साल दर साल अग्निवीरों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी, यह 30 हजार से शुरू होकर 40 हजार तक जाएगी. लेकिन अग्निवीरों को पेंशन, ग्रैचुइटी आदि का लाभ नहीं मिलेगा. सैनिकों को मिलने वाली कैंटीन की सुविधा भी इनको नहीं मिलेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement