'मेरा सिर शर्म से झुक जाता है...', देवबंद में तालिबानी मंत्री के भव्य स्वागत से भड़के जावेद अख्तर

जावेद अख्तर ने अफगान तालिबानी विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी के देवबंद में भव्य स्वागत पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "मेरा सिर शर्म से झुक जाता है," और दारुल उलूम देवबंद को निशाने पर लिया. उन्होंने महिला एजुकेशन प्रतिबंधित करने वाले तालिबानी नेता को सम्मान देने को चिंता और शर्मनाक बताया.

Advertisement
तालिबान के मंत्री आमिर खान मुत्तकी भारत दौरे पर आए थे. (Photo by Sujit Jaiswal/ AFP) तालिबान के मंत्री आमिर खान मुत्तकी भारत दौरे पर आए थे. (Photo by Sujit Jaiswal/ AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

लेखक और फिल्मकार जावेद अख्तर ने अफगानिस्तान के तालिबानी विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी के उत्तर प्रदेश के देवबंद में भव्य स्वागत पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. अख्तर ने इस स्वागत को देखकर कहा, "मेरा सिर शर्म से झुक जाता है."

जावेद अख्तर ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि तालिबान के प्रतिनिधि को जिस तरह सम्मान और रिसेप्शन दिया गया, वह उनके लिए बेहद चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी समूह के सदस्य को सम्मान देने वाली घटनाएं यह दर्शाती हैं कि समाज में किस तरह की प्राथमिकताएं बदल रही हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'पुरुष पत्रकारों को छोड़ देनी चाहिए थी पीसी', तालिबानी मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिलाओं की नो-एंट्री पर भड़के चिदंबरम

जावेद अख्तर ने सहारनपुर स्थित दारुल उलूम देवबंद को भी निशाने पर लिया. उन्होंने लिखा कि यह संस्था, जो हमेशा आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ खड़े होने की मिसाल रही है, अपने "इस्लामी हीरो" को भव्य स्वागत दे रही है. उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि वही व्यक्ति जो लड़कियों की एजुकेशन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर चुका है, उसे सम्मानित किया गया.

किसी ने किया समर्थन तो किसी ने की आलोचना

जावेद अख्तर ने अपने पोस्ट में अपने भारतीय भाइयों और बहनों से सवाल किया कि "हमारे साथ क्या हो रहा है." इस घटना के बाद मीडिया और सोशल मीडिया पर भी बहस शुरू हो गई है. कई लोगों ने जावेद अख्तर के विचारों का समर्थन किया, जबकि कुछ ने स्वागत के पीछे की धार्मिक और राजनैतिक दृष्टि से तर्क पेश करने की कोशिश की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: तालिबान-पाकिस्तान में दोस्ती कराने चले थे जिनपिंग और बढ़ गई दुश्मनी! अब क्या कह रहा चीन?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों पर रोक लगाने की बात

तालिबानी विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी की यह भारत यात्रा कई कारणों से चर्चा में रही. उनकी एजुकेशनल और महिला अधिकारों के प्रति नीतियों को लेकर कई देशों में आलोचना होती रही है. उनकी यात्रा के बीच खबर यह भी आई की उनके प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों की एंट्री बैन कर दी गई थी लेकिन बाद में सफाई भी आई कि ऐसा नहीं किया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement