पूरी बॉडी पर टेप से बांधकर लाती थी सोना, हर ट्रिप से 13 लाख कमाई... एक्ट्रेस रन्या ने स्मगलिंग के लिए बनवाईं खास जैकेट्स!

कथित तौर पर रन्या ने पिछले साल 30 बार दुबई की यात्रा की और हर बार कई किलो सोना वहां से लेकर आईं. सूत्रों का कहना है कि उन्हें तस्करी किए गए सोने के लिए 1 लाख रुपये प्रति किलो के हिसाब से पैसे दिए गए. इसका मतलब है कि हर ट्रिप में उनकी 12 से 13 लाख रुपये की कमाई हुई. इसके लिए उन्होंने मॉडिफाइड जैकेट और रिस्ट बेल्ट का इस्तेमाल किया.

Advertisement
एक्ट्रेस रन्या पर लगे सोने की तस्करी के आरोप एक्ट्रेस रन्या पर लगे सोने की तस्करी के आरोप

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:36 AM IST

कन्नड़ और तमिल फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस रन्या राव को सोने की तस्करी करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. उन्हें डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर अरेस्ट किया. रन्या ने कथित तौर पर अपनी बॉडी, जांघों और कमर पर टेप लगाकर और अपने कपड़ों और जैकेट के अंदर छिपाकर सोने की तस्करी की. 

कथित तौर पर उन्होंने पिछले साल 30 बार दुबई की यात्रा की और हर बार कई किलो सोना वहां से लेकर आईं. सूत्रों का कहना है कि उन्हें तस्करी किए गए सोने के लिए 1 लाख रुपये प्रति किलो के हिसाब से पैसे दिए गए. इसका मतलब है कि हर ट्रिप में उनकी 12 से 13 लाख रुपये की कमाई हुई. इसके लिए उन्होंने मॉडिफाइड जैकेट और रिस्ट बेल्ट का इस्तेमाल किया.

Advertisement

एयरपोर्ट पर तैनात कांस्टेबल ने की मदद की कोशिश

जांच में सामने आया है कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर तैनात कांस्टेबल बसवराज ने रन्या की मदद की थी. जब अधिकारियों ने जांच करनी चाही, तो बसवराज ने उन्हें रोकते हुए कहा कि, 'तुम्हें पता है ये कौन हैं? ये डीजीपी रामचंद्र राव की बेटी हैं.'

इसके बावजूद DRI अधिकारियों ने उनकी तलाशी ली और तस्करी का पर्दाफाश किया. एक बड़े तस्करी नेटवर्क के संदेह के चलते, अधिकारी अब राजनेताओं, व्यापारियों और पुलिस अधिकारियों के परिवारों से संभावित संबंधों की जांच कर रहे हैं.

15 दिनों में 4 बार गईं दुबई

तीन महीने पहले रन्या ने ताज वेस्ट एंड में शानदार शादी की थी, जिसमें उसका विवाह जाने-माने आर्किटेक्ट जितिन हुक्केरी से हुआ था. बीते 15 दिनों में ही वह 4 बार दुबई गईं, जबकि वहां उनका कोई बिजनेस नहीं है.

Advertisement

हाल ही में उन्होंने लैवेल रोड पर नया फ्लैट लिया है, जिससे उसके रहन-सहन पर भी सवाल उठने लगे हैं. जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या यह सिर्फ एक अकेला मामला है या इसके पीछे किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का हाथ है.

क्या है पूरा मामला?

एक्ट्रेस रन्या राव रविवार शाम को दुबई से बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची थीं. उन्होंंने 15 दिनों के भीतर दुबई की चार ट्रिप की, जिससे संदेह पैदा हुआ. यहां एयरपोर्ट पर उनकी मदद के लिए पहले से ही बसवराजू नाम का एक पुलिस कांस्टेबल तैयार था. उसी की मदद से एक्ट्रेस ने सिक्योरिटी चेक से बच निकलने की कोशिश की, लेकिन डीआरआई की टीम उन पर पहले से ही नजर बनाए हुई थी, जिन्होंने उन्हें रोक लिया और सोने की खेप के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया.

जांच के दौरान, अधिकारियों ने उनके जैकेट में छिपे विदेशी मूल का 14.2 किलोग्राम सोना बरामद किया, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 12.56 करोड़ रुपये बताई गई है. गिरफ्तारी के बाद, उन्हें आगे की पूछताछ के लिए नागवरा स्थित DRI कार्यालय ले जाया गया.

कौन हैं एक्ट्रेस रन्या?

एक्ट्रेस रन्या राव, जो कर्नाटक राज्य पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के महानिदेशक के IPS रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं, जो अक्सर दुबई की यात्रा करती रहती थीं. उनके बार-बार दुबई जाने से अधिकारी संदेह में थे, खासकर तब जब दुबई में उनका किसी तरह का कोई बिजनेस या रिलेटिव्स नहीं हैं. जांच में खुलासा हुआ कि वह एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच से बचने के लिए पुलिस सुरक्षा की मदद लेती थीं.

Advertisement

पूछताछ के दौरान, रन्या राव ने दावा किया कि उन्हें सोने की तस्करी के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा था. इस बीच, कांस्टेबल बसवराजू को हिरासत में लेकर उनके बयान को दर्ज किया गया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों ने मार्च 4 को उनके निवास पर छापा मारा. यहां से 2.67 करोड़ रुपये कैश और 2.06 करोड़ रुपये मूल्य का सोना बरामद किया गया. इस छापे में तीन बड़े बॉक्स भी जब्त किए गए, जिससे कुल जब्ती मूल्य 17.29 करोड़ हो गया. रन्या राव को 1962 के कस्टम्स एक्ट के तहत 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement