केरल के कोझिकोड जिले के पेराम्बरा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व पत्नी पर एसिड से हमला कर दिया. आरोपी की पहचान 35 वर्षीय प्रशांत के रूप में हुई है, जो नाडुवन्नूर का रहने वाला है. उसने 29 वर्षीय के प्रभिषा पर उस वक्त हमला किया, जब वह रविवार सुबह चेरुवन्नूर स्थित सरकारी आयुर्वेद अस्पताल में इलाज के लिए आई थी.
पुलिस के मुताबिक, प्रभिषा का तीन साल पहले प्रशांत से तलाक हो गया था और वह अपने माता-पिता के साथ रह रही थी. अस्पताल में इलाज के दौरान अचानक आरोपी वहां पहुंचा और उस पर एसिड फेंक दिया. पीड़िता जैसे-तैसे वहां से भागने की कोशिश करने लगी, लेकिन प्रशांत ने उसका पीछा किया और दोबारा एसिड डाल दिया.
यह भी पढ़ें: कोझिकोड में शख्स ने पहले पत्नी की चाकू घोंपकर की हत्या, फिर सास-ससुर को किया घायल
पीड़िता की हालत गंभीर
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि एसिड अटैक में महिला के चेहरे और सीने पर गंभीर जलन आई है. घटना के तुरंत बाद उसे प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर कोझिकोड के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
वहीं, हमले के बाद प्रशांत फरार नहीं हुआ, बल्कि सीधे मेप्पयूर पुलिस स्टेशन जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है. इस जघन्य अपराध के बाद स्थानीय लोगों और महिला संगठनों में आक्रोश है. लोग आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं.
aajtak.in