ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद वीके पांडियन ने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया है. उन्होंंने एक वीडियो जारी कर अपने इस फैसले का ऐलान किया. राज्य के चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मेदारी भी ली और बताया कि वह राजनीति में सिर्फ नवीन पटनायक को सहयोग करने के लिए आए थे. वीके पांडियन न तो 5 जून को नवीन पटनायक के साथ इस्तीफा देने के लिए राजभवन गए और न ही उनके आवास पर हुई पार्टी नेताओं की मीटिंग में शामिल हुए थे. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा, "मेरा राजनीति जॉइन करने का मकसद सिर्फ और सिर्फ नवीन बाबू (पटनायक) को सहयोग करना था. अब मैंने सक्रिय राजनीति छोड़ने का फैसला किया है." पढ़िए रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
1- 'पीएम ने आपका नाम...', कुछ ऐसा होता है शपथ से पहले 'मंत्री' को मिलने वाला इन्विटेशन लेटर
लोकसभा चुनाव लड़ रहे नेता को जीत के बाद जिले का अधिकारी सांसदी का एक सर्टिफिकेट जारी करता है. इसमें उसकी जीत को सत्यापित किया जाता है. इस सर्टिफिकेट की एक कॉपी डीएम अपने पास रखता है, तो एक चुनाव आयोग को भेजा जाता है.
2- क्या होते हैं CCS मंत्रालय? जिनका पोर्टफोलियो चाह रहे थे नीतीश-नायडू... लेकिन BJP ने किया इनकार
टीडीपी और जेडीयू इस चुनाव में किंगमेकर बनकर उभरे हैं, तो ये दोनों दल केंद्र में मंत्रालय भी बड़ा चाहते थे. लेकिन बीजेपी ने दृढ़ता से अपनी बात रखते हुए सहयोगी दलों से कहा कि वह गठबंधन धर्म निभाएगी, लेकिन सिर झुकाकर सरकार नहीं चलाएगी.
प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के पिछले कार्यकाल में उनकी टीम में ऐसे कई चेहरे शामिल थे, जिन्हें इस बार शपथ ग्रहण के लिए फोन नहीं पहुंचा है. हालांकि, इस बार कई नए चेहरों को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिली है.
4- नवीन पटनायक के करीबी पांडियन का राजनीति से संन्यास, ओडिशा में BJD की हार की ली जिम्मेदारी
ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद वीके पांडियन ने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया है. उन्होंंने एक वीडियो जारी कर अपने इस फैसले का ऐलान किया.
5- UP के इस जिले में SHO, एसओजी प्रभारी समेत 6 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला
बांदा में SHO, 2 एसओजी प्रभारी समेत 6 पुलिसकर्मियों पर हत्या की कोशिश का मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. मामले को लेकर विवेचना की जा रही है. जो भी सच्चाई सामने आएगी, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
aajtak.in